Wednesday, April 2, 2008

आष्टा नगर पालिका ने किया विकासोन्नमुखी बजट पारित

आष्टा 1 अप्रैल (नि.प्र.)। नगर पालिका परिषद आष्टा ने बिना कोई कर लगाये विकास कार्यो को करने हेतू लाभ का बजट पारित किया हैं । 31 मार्च को न.पा. परिषद आष्टा के सभाकक्ष में न.पा. की बजट बैठक संपन्न हुई, जिसमें राजस्व समिति के सभापति राजेन्द्र कुमार जैन राजू ने परिषद के पटल पर वर्ष 2008-09 का वार्षिक बजट प्रस्तुत किया ।
बजट में कोई नया कर प्रस्तावित नही किया गया हैं । कुल 10,28,20500 रुपये की आय तथा 10,25,45000 का व्यय प्रस्तावित किया है । इस प्रकार कुल 2,75,500 रुपये का लाभ का बजट प्रस्तुत किया गया । नागरिकों को जलप्रदाय, सफाई, प्रकाश व्यवस्था, सड़क निर्माण, नाली निर्माण आदि कार्य किये जाने के मूलभूत सुविधाये उपलब्ध कराने के प्रावधान बजट में किये गये है । सर्वसम्मति से बजट को परिषद द्वारा स्वीकृति दी गई है। आगामी वर्ष में जलप्रदाय, सामग्री, हैंडपंप की सामग्री तथा सार्वजनिक नल लगाने की सामग्री, सफाई सामग्री, विद्युत सामग्री, की दरो को सर्वसम्मति से स्वीकृत किया गया । आगामी वर्ष के तहबाजारी, पशुपंजीयन, सार्वजनिक शौचालय आदि के ठेकों की नीलामी की उच्चतम बोली को भी स्वीकृति दी गई । वही जल शुद्धीकरण हेतू एलम, ब्लीचिंग आदि सामग्री क्रय करने हेतू प्राप्त न्यूनतम दरो को भी स्वीकृत किया गया । निर्माण कार्यो में लगने वाली सामग्री की दरों को पुन: बुलाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया । नगर के सभी 18 वार्र्डो के रोड कांक्रीट्रीकरण एवं अन्य कार्यो की प्राप्त निविदायें भी सर्वसम्मति से स्वीकृति की गई। सभी पार्षदो ने न.पा. परिषद आष्टा के प्रशासनिक अधिकारियों से पेयजल शुद्धीकरण तथा नगर की स्वच्छता कार्य की आौर गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए गये । बजट बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष कैलाश परमार ने कहा कि न.पा. ने शासन द्वारा निर्धारित 65 प्रतिशत स्थापना व्यय से भी कम 60 प्रतिशत तक का स्थापना व्यय निर्धारित किया हुआ हैं । जिसके फलस्वरूप नगर में विकास कार्य हेतू राशि उपलब्ध हो पा रही है । श्री परमार ने आगे यह भी बताया कि न.पा. ने अपने नियमित अधिकारियों कर्मचारियों तथा दैवेभो कर्मचारियों के मंहगाई भत्ते और वेतन दर को भी शासन की निर्धारित दर के अनुसार करने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस प्रकार न.पा. परिषद आष्टा समस्त नागरिकों के प्रति एवं अपने अधिकारियों एवं कर्मचारीगणों के प्रति भी अपने दायित्वों का निर्वहन कर विकास कार्यो में पूर्व अनुसार अग्रणी रही है । बजट बैठक में उपाध्यक्ष सिस्टर मेहमूदा बेगम कुरैशी, पार्षद गण अजीज अंसारी, मदनलाल भूतिया, रवि सोनी, माखन कुशवाह, राजेन्द्र जैन, सलीम अंसारी, कमलशे जैन, श्रीमति लक्ष्मी मेवाड़ा, श्रीमति शहजाद बी, श्रीमति राशिदा अनवार हुसैन, हुसैन शाह, आनंद जैन, जगदीश खत्री, श्रीमति मंगला हेमंत सोनी, श्रीमति सुनीता, बाबूलाल मालवीय, मखमल सिंह डुमाने, रशीद पठान, विधायक प्रतिनिधि प्रभुदयाल वर्मा, एल्डरमेन प्रहलाद पंवार, अशोक शीतल सहित मुख्य नगरपालिका अधिकारी दीपक राय, स्वास्थ्य अधिकारी जे.डी.गुप्ता, उपयंत्रीद्धय पी.के.साहू एवं देवेन्द्र सिंह चौहान, हबीब असलम सहित समस्त अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे। परिषद की बैठक में सभी मृतआत्माओं को श्रद्धांजली अर्पित की गई। बैठक के अंत में नपाध्यक्ष कैलाश परमार ने सभी पार्षदगणों एवं जन प्रतिनिधियों का उनके महत्वपूर्ण विचारों एवं सुझावों के लिये आभार व्यक्त किया ।