आष्टा 1 अप्रैल (नि.सं.)। नगर पालिका द्वारा नगर में किया जा रहा गंदा बदबूदार पानी सप्लाई को लेकर एक और जहाँ नागरिक परेशान हैं वहीं भाजपा पार्षदों द्वारा मुँह में दही जमाए बैठे होने के कारण भी नागरिकों में रोष है। इसी मुद्दे को लेकर आज जब फुरसत ने नगर में किये जा रहे गंदे जल वितरण की खबर प्राथमिकता से प्रकाशित की तो अचानक आष्टा नगर पालिका में भाजपा के पार्षद नींद से थोड़े जागे। आज सुबह नेता प्रतिपक्ष रवि सोनी के नेतृत्व में भाजपा पार्षद आनंद जैन, सुनीता बाबुलाल मालवीय, कमलेश जैन, जगदीश खत्री, माखन कुशवाह, रसीद पठान, मदनलाल भूतिया आदि पार्षद नगर पालिका पहुँचे तथा इसको लेकर सीएमओ दीपक राय के सामने कड़ा विरोध करते हुए नगर में किये जा रहे जल वितरण की व्यवस्था एवं शुध्द जल वितरण को लेकर अपनी बात रखी। सीएमओ ने सभी भाजपा पार्षदों को आश्वासन दिया है कि वह प्रयास कर रहे हैं कि नगर में जल वितरण शुध्द शीघ्र किया जायेगा। ज्ञात हुआ है कि रेत घांट पर लगा एक टयूबवेल जो जली मोटर को निकालने के बाद धंस गया था उसके कारण भी नगर में शुध्द जल वितरण की परेशानी आ रही है।