Tuesday, March 25, 2008

धोखा धड़ी करने वाला बैंक लेखापाल पकड़ाया

जावर 24 मार्च (नि.सं.)। बैंक उपभोक्ताओं के साथ धोखाधड़ी करने वाले बैंक पूर्व केशियर ए.डी.शिवनानी गिरफ्तार, आज न्यायालय में पेश हुए जहाँ से पुलिस ने 3 दिन के रिमांड पर लिया।
थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय स्टेट बैंक शाखा में पूर्व में पदस्थ केशियर एडी शिवनानी द्वारा बैंक के उपभोक्ताओं के साथ लाखों रुपये की धोखाधड़ी की थी। उक्त मामला 18 अगस्त 07 को उजागर हुआ था तब से ही शिवनानी फरार चल रहे थे। पुलिस भी लम्बे समय से उसकी तलाश कर रही थी। कल रात पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि शिवनानी आष्टा बस स्टेण्ड पर घूम रहा है इसके बाद पुलिस तत्काल आष्टा पहुँची और शिवनानी को गिरफ्तार कर लाई। शिवनानी को गिरफ्तार करने की खबर आग की तरह फैली और आज जावर थाने में बड़ी संख्या में लोग पहुँच गये थे। सोमवार को पुलिस द्वारा शिवनानी को न्यायालय में पेश किया गया जहाँ पुलिस ने न्यायालय से 6 दिन के रिमांड पर मांगा था इस पर न्यायालय ने 3 दिन के रिमांड पर पुलिस को सुपुर्द कर दिया। धोखाधड़ी के शिकार लोगों ने अभी तक उनके मामले का निराकरण नहीं होने की स्थिति में 27 मार्च से भूख हड़ताल करने की चेतावनी दे रखी है। जिलाधीश के नाम पीड़ित लोगों ने एक ज्ञापन भी सौंप दिया है। देखते हैं मामला क्या रंग लाता है।