Saturday, March 8, 2008

बुदनी में ट्रक की चपेट में आने से दो बेटियों सहित माँ की मौत

सीहोर 7 मार्च (फुरसत)। जिले के बुदनी थाना अन्तर्गत आज सुबह सतकुंडा के समीप ट्रक की चपेट में आने से दो बेटियों सहित माँ की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई तथा 6 वर्षीय बालक अपने पिता सहित घायल हो गया, उधर नसरुल्लागंज क्षेत्र में अज्ञात ट्रेक्टर ट्राली की टक्कर से एक युवक की जहाँ मौत हो गई, वहीं मण्डी एवं शाहगंज क्षेत्र में हुए हादसे में दो लोग घायल हो गये। पुलिस ने मामले दर्ज कर लिये हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बरखेड़ी कला रातीबढ़ निवासी खूबीलाल पुत्र बटनलाल आज अपनी मोटर साईकिल क्रमांक एमपी 04 एमआर 4161 पर अपने 6 वर्षीय पुत्र राजू को आगे तथा 30 वर्षीय पत्नि हेमलता एवं 11 वर्षीय पुत्री आरती व 9 वर्षीय मंजू को पीछे बैठाकर नर्मदा स्नान करने आ रहा था तभी सतकुंडा के समीप ट्रक क्रमांक आरजे 11 जीए 3045 के चालक ने तेजगतिएवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर इनकी मोटर साईकिल में पीछे से टक्कर मार दी परिणाम स्वरुप हेमलता, आरती व मंजू ट्रक के पहियों के नीचे आ गई जिनकी दुर्घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई तथा बालक राजू एवं उसका पिता खूबीलाल घायल हो गये जिन्हे उपचार हेतु होशंगाबाद अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
उधर नस.गंज क्षेत्र में बगड़ावदा नदी के समीप ग्राम इटारसी निवासी 30 वर्षीय कमला पुत्र हरचंद्र अजा. को आज किसी अज्ञात ट्रेक्टर ट्राली के चालक ने टक्कर मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया जिसे कमल का भाई देवकरण उपचार हेतु नस.गंज अस्पताल लेकर आया जहाँ पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर मण्डी थाना क्षेत्र में आज दोपहर फूल मोगरा जोड़ के समीप मोटर साईकिल क्रं.एमपी 37 एमए 2724 से ग्राम फूलमोगरा जा रहे स्वरुप वर्मा को टवेरा कार के चालक अनार सिंह पंवार ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मारकर घायल कर दिया। इसी प्रकार शाहगंज थाना क्षेत्र में ग्राम डोबी निवासी 12 वर्षीय दीपक उर्फ हनुमान चौहान गत बुधवार की शाम खेत पर अपनी माँ के पास जा रहा था तभी कोहा मुरारी जोड़ के समीप डोबी तरफ से आ रहे ट्रक क्रं.एम.पी.09 के.8750 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मार दी जिसे उपचार हेतु फे्रक्चर अस्पताल भोपाल में दाखिल कराया गया।