Friday, March 7, 2008

आष्टा में महाशिवरात्री धूमधाम से मनी

आष्टा 6 मार्च (फुरसत)। आज महाशिवरात्री का पर्व आष्टा में भक्तों ने श्रध्दा-भक्ति उत्साह उमंग के साथ मनाया। सुबह से ही भोले के दरबार में भक्तों का पहुँचना शुरु हो गया था। अनेकों स्थानों पर आज अभिषेक विशेष पूजन आदि के कार्यक्रम हुए।
आज अनेकों भक्तों ने महाशिव रात्री पर उपवास व्रत आदि भी रखे नगर में आज शिवालयों में दिनभर बम-बम भोले के जयकारे गूंजे। आज नगर का प्राचीन ऐतिहासिक शिवालय पार्वती नदी किनारे स्थित भगवान शंकर के मंदिर पर हजारों भक्तों ने पहुँचकर भोले की पूजन दर्शन किये। बिलपत्र, पुष्प जल चढ़ाया। नगर के अन्य शिवालयों में भी आज भक्तों की दिन भर भीड़ रही। शिवरात्री पर आज बाबा रामदेव मंदिर सांई कालोनी में भी विशेष पूजन भक्ति एवं आरती के कार्यक्रम हुए। शंकर मंदिर में आज भोलेनाथ का विशेष श्रृंगार किया गया एवं यहाँ आरती में सैकड़ो भक्तगण शामिल हुए। नगर पालिका ने आज शिवरात्री पर मंदिरों के आसपास विशेष सफाई कराई चूने की लाईन डाली व विशेष प्रकाश की व्यवस्था की गई।