सीहोर 1 मार्च (फुरसत)। गत शनिवार की शाम आष्टा स्थित वेयर हाउस के पीछे खण्डहर में अज्ञात कारणों से एक महिला की मौत हो गई । पुलिस ने प्रकरण कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आष्टा थाना क्षैत्र में स्थित वेयर हाउस के पीछे खण्डहर में एक 55 वर्षीय महिला धापूबाई मृत अवस्था में पड़ी मिली पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्ट मार्टम हेतू भेज गर्म कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है । बताया जाता है कि महिला विक्षिप्त थी जो आंनदीपुरा की रहने वाली थी और बस स्टेण्ड तथा कस्बा में धूमती रहती थी ।
इसी प्रकार नेशनल हाइवे मार्ग पर दोराहा तरफ यात्रियों को लेकर आ रही गुप्ता बस के अनियत्रिंत होकर पलट जाने से उसमें सवार 11 यात्री घायल हो गये जिन्हें प्राथमिक उपचार हेतू श्यामपुर अस्प. में दाखिल कराया गया है । वही वह मिनी ट्रक के अनियंत्रित होकर पलट जाने से चालक की मौत हो गई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुप्ता बस एमआईसी-7 को आज शाम चालक दोराहा से लेकर श्यामपुर की तरफ आ रहा था तभी सलीम ढाबा के समीप चालक की लापरवाही के कारण बस अनियंत्रित होकर पलट गई । परिणाम स्वरूप इसमें सवार यात्रियों में से रामकुवर बाई, दरियाबाई, कुमारी मंजू, छोटेराम, गीताबाई, राजेन्द्र, सिवनी, गणेशराम, रामनारायण, नरेश एवं शैलेन्द्र सिंह घायल हो गये जिन्हें प्राथमिक उपचार हेतू श्यामपुर अस्प. में दाखिल कराया गया। इसी प्रकार आज सुबह नेशनल हाइवे राजमार्ग पर स्थित बड़नाला पुलिया श्यामपुर के समीप भोपाल तरफ से आ रही मिनी ट्रक क्रं: पीबी-11-एल-9971 अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग को तोड़ती हुई नीचे जा गिरी परिणाम स्वरूप चालक की मौत हो गई बताया जाता है कि मिनी ट्रक में परचून एवं पाउडर भरा हुआ था ।
इसी प्रकार नेशनल हाइवे मार्ग पर दोराहा तरफ यात्रियों को लेकर आ रही गुप्ता बस के अनियत्रिंत होकर पलट जाने से उसमें सवार 11 यात्री घायल हो गये जिन्हें प्राथमिक उपचार हेतू श्यामपुर अस्प. में दाखिल कराया गया है । वही वह मिनी ट्रक के अनियंत्रित होकर पलट जाने से चालक की मौत हो गई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुप्ता बस एमआईसी-7 को आज शाम चालक दोराहा से लेकर श्यामपुर की तरफ आ रहा था तभी सलीम ढाबा के समीप चालक की लापरवाही के कारण बस अनियंत्रित होकर पलट गई । परिणाम स्वरूप इसमें सवार यात्रियों में से रामकुवर बाई, दरियाबाई, कुमारी मंजू, छोटेराम, गीताबाई, राजेन्द्र, सिवनी, गणेशराम, रामनारायण, नरेश एवं शैलेन्द्र सिंह घायल हो गये जिन्हें प्राथमिक उपचार हेतू श्यामपुर अस्प. में दाखिल कराया गया। इसी प्रकार आज सुबह नेशनल हाइवे राजमार्ग पर स्थित बड़नाला पुलिया श्यामपुर के समीप भोपाल तरफ से आ रही मिनी ट्रक क्रं: पीबी-11-एल-9971 अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग को तोड़ती हुई नीचे जा गिरी परिणाम स्वरूप चालक की मौत हो गई बताया जाता है कि मिनी ट्रक में परचून एवं पाउडर भरा हुआ था ।