Sunday, March 2, 2008

बारात से भरी ट्रेक्टर -ट्राली पलटने से 18 घायल

आष्टा 1 मार्च (नि.प्र.)। आज दोपहर को रामनगर मोड़ के समीप बारात से भरी एक ट्रेक्टर-ट्राली के अनियत्रिंत होकर पलट जाने से उसमें सवार महिला बच्चों सहित 18 लोग घायल हो गये । वही आष्टा क्षैत्र में एक बस की टक्कर से मोटर सायकल सवार एक युवक सहित दो महिला घायल हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम खड़ली निवासी अनोखीलाल मेहरा आज महागांव जदीद से टे्रक्टर क्रं. एमपी-04-एच-3630 में मय ट्राली के अन्य लोगों के साथ शादी कर महागांव से नस.गंज. लौट रहे थे ट्रेक्टर को ग्राम महागांव निवासी गंगा विष्णु मेहरा चला रहा था बताया जाता है कि जैसे ही इनका ट्रेक्टर रामनगर मोड़ के समीप पहुंचा चालक की लापरवाही के कारण अनियंत्रित होकर पलट गया परिणाम स्वरूप इसमें सवार अनोखीलाल, ज्योतिबाई, मनीबाई, जितेन्द्र, दुर्गेश, कृष्णाबाई, पिंकी, पार्वती बाई, फूलवतीबाई, रामेश्वर, भरोसीलाल, विनीता, पुष्पेन्द्र, राहुल, शांताबाई, सावित्रीबाई, गायत्रीबाई, तथा उर्मिला घायल हो गई । जिन्हें उपचार हेतू नसरूल्लागंज अस्प. में दाखिल कराया गया।
इधर आष्टा थाना क्षैत्र में आज सुबह राजमार्ग स्थित संतुष्टि ढाबा के समीप अनुबंधित बस क्रमांक एमपी-09-एफए-1176 के चालक ने तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर मोटर सायकल क्रमांक एमपी-05-डी-0608 में पीछे से टक्कर मार दी परिणाम स्वरूप मोटर सायकल सवार बालोट देवास निवासी दिनेश शुक्ला, एवं उनकी पत्नी रेखाबाई तथा साली सुनीता घायल हो गये जिनमें रेखाबाई को गंभीर चोट आने से उपचार हेतू देवास अस्प. में भर्ती कराया गया हैं। बताया जाता है कि यह तीनों कालापीपल से आष्टा बाजार खरीददारी करने आ रहे थे पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर बस चालक को गिरफ्तार कर लिया है।