सीहोर 1 मार्च (फुरसत)। कल अचानक शिवराज सिंह चौहान ने यह कहते हुए अपनी विजय संकल्प यात्रा को स्थगित कर दिया है कि उन्हे एक विद्यार्थी ने पत्र लिखा है और उसमें यह लिखा है कि परीक्षाएं कल से ही चालू हो रही हैं और आप इतना शोर-शराबा करवायेंगे, दिनभर यहाँ माईक भाषणबाजी होगी तो हमारी पढ़ाई नहीं हो पायेगी। शिवराज सिंह चौहान ने इस पत्र का हवाला देते हुए अपनी विजय संकल्प यात्रा स्थगित कर दी जबकि भाजपा ने इसके लिये व्यापक तैयारियां की थी और बाल विहार मैदान को भरने का संकल्प लिया हुआ था। इसके लिये ताम-झाम भी चल रहे थे और सुषमा स्वराज तक कार्यक्रम में आने वाली थीं। लेकिन इसके तत्काल बाद एक दिन छोड़कर ही कांग्रेस का भी प्रभावी और जोरदार प्रदर्शन तय है। भाजपा ने कितनी तैयारी की थी यह तो राम जानें लेकिन कांग्रेस की जिले भर में युध्द स्तर की तैयारियां चल रही हैं। जिस-जिस को टिकिट चाहिये वो-वो पूरी ताकत से लगा हुआ है, जिले भर से बड़ी संख्या में वाहनों के काफिले स्थानीय नेताओं के नेतृत्व में आने की पूरी संभावना बनी हुई हैं। इसके लिये लाउडस्पीकर से वातावरण भी बनाया जा रहा है। लेकिन अब अचानक शिवराज सिंह चौहान ने रैली स्थगित कर एक तरह से कांग्रेस के पाले में यह गेंद फेंक दी है कि उन्होने तो बच्चों के लिये देश के भविष्य के लिये अपनी राजनीतिक गतिविधि को विराम दे दिया है लेकिन क्या कांग्रेस जनाआक्रोश रैली परीक्षाओं के दौरान जारी रखेगी ? या वह भी बच्चों के लिये इसे स्थगित करेगी।