सीहोर 1 मार्च (फुरसत)। जिले में हुये अलग-अलग सड़क हादसों में दो महिला सहित पांच लोग घायल हो गये जिनमें से तीन लोगों को गंभीर चोट होने से इलाज हेतू भोपाल भेजा गया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भोपाल नाका निवासी विनोद दीक्षित गत मंगलवार की शाम अपनी बाइक क्रं. एमपी-37-बीए-6925 से सीहोर से चांदबढ़ की ओर जा रहा था तभी मण्डी क्षैत्र के तहा फेक्ट्री के समीप सामने से आ रहे बाइक क्रमांक एमपी-37-एमबी-3010 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर विनोद की बाइक में टक्कर मार दी । जिससे विनोद घायल हो गया घायल विनोद को उपचार हेतु निदान अस्प. में भर्ती कराया गया है ।
इधर कोतवाली थाना क्षैत्र में बरखेड़ी रोड पर आज दो बाइकों की आमने सामने हुई भिंडत में पति पत्नी सहित चार लोग घायल हो गये । जानकारी के अनुसार भोजनगर निवासी राजेश परमार अपनी पत्नी रूकमणीबाई के साथ बाइक क्रमांक एमपी-04-एमएम-2635 से सीहोर आ रहा था तथा ग्राम आल्दाखेड़ी निवासी कमलसिंह वर्मा अपनी पत्नी ताराबाई के साथ बाइक क्रमांक एमपी-37-बीए-1882 से नापली जा रहा था तभी बरखेड़ी रोड पर दोनो की आमने-सामने भिड़त हो गई । परिणामस्वरूप दोनो बाइकों पर सवार पति-पत्नी घायल हो गये जिनमें से तीन को गंभीर चोट होने से इलाज हेतू अस्प. भोपाल भेजा गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भोपाल नाका निवासी विनोद दीक्षित गत मंगलवार की शाम अपनी बाइक क्रं. एमपी-37-बीए-6925 से सीहोर से चांदबढ़ की ओर जा रहा था तभी मण्डी क्षैत्र के तहा फेक्ट्री के समीप सामने से आ रहे बाइक क्रमांक एमपी-37-एमबी-3010 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर विनोद की बाइक में टक्कर मार दी । जिससे विनोद घायल हो गया घायल विनोद को उपचार हेतु निदान अस्प. में भर्ती कराया गया है ।
इधर कोतवाली थाना क्षैत्र में बरखेड़ी रोड पर आज दो बाइकों की आमने सामने हुई भिंडत में पति पत्नी सहित चार लोग घायल हो गये । जानकारी के अनुसार भोजनगर निवासी राजेश परमार अपनी पत्नी रूकमणीबाई के साथ बाइक क्रमांक एमपी-04-एमएम-2635 से सीहोर आ रहा था तथा ग्राम आल्दाखेड़ी निवासी कमलसिंह वर्मा अपनी पत्नी ताराबाई के साथ बाइक क्रमांक एमपी-37-बीए-1882 से नापली जा रहा था तभी बरखेड़ी रोड पर दोनो की आमने-सामने भिड़त हो गई । परिणामस्वरूप दोनो बाइकों पर सवार पति-पत्नी घायल हो गये जिनमें से तीन को गंभीर चोट होने से इलाज हेतू अस्प. भोपाल भेजा गया है।