Saturday, January 5, 2008

पार्वती नदी सूखी

आष्टा 3 जनवरी (फुरसत)। ठंड के सीजन में पार्वती नदी में भरा पानी प्रशासन की लापरवाही के कारण किसानों ने चौरी से सिंचाई के कार्य में ले लिया और नदी सुख गई नगर में बे मौसम जल संकट के आसार पैदा हो गये तब न.पा. ने सिंचाई विभाग से पानी पार्वती में रामपूरा डेम से छुड़वाया और वो आष्टा पहुंच गया पानी काफी धीमी गति से आने के कारण नदी भराने में समय लग रहा है। वही नागरिकों की मांग है कि अब जो पानी आया है उसे सुरक्षित रखने की आवश्यकता है जो पानी चुरा रहे है। उन पर सख्त कार्यवाही की जाये।