आष्टा 3 जनवरी (फुरसत)। सर्वज्ञ कड़ाके की पड़ रही ठंड से आष्टा नगर भी पूरी तरह से प्रभावित है कड़ाके की इस ठंड ने अभी तक इस सीजन में जो ठंड पड़ी वो सबसे अधिक है ठंड के कारण नगर का बाजार सुबह काफी देर से खुलता है और रात्री में जल्दी बंद हो जाता है ।
इसके पहले जो ठंड पड़ी भी तब न.पा. ने सभी चौराहों पर अलाव जलवाये थे लेकिन वे अलाव कड़ाके की ठंड में क्यों बंद हो गये। यह समझ से परे है।
इस वक्त 2-3 दिन से जो ठंड पड़ रही है उससे आम जन को ठंड से राहत मिले इसके लिए न.पा. को पुन: नगर के सभी चौराहों पर पुन: अलाव जलवाने चाहिये । कड़ाके की ठंड के कारण एक बार पुन: गर्म कपड़े बेचने वालों की दुकान पर गर्म कपड़े ,श्वेटर, जरकीन, कान पट्टी, टोपे, मफलर, हाथ के मौजे आदि का बिक्रा बढ़ गया है।