सीहोर 3 जनवरी (फुरसत)। बीत हुआ वर्ष पुलिस की नाकामियों का रहा जबकि अपराधी वेखौफ होकर वारदातों को अंजाम देते रहे वर्ष भर में जहां जिले में 34 लोगों की हत्या कर दी गई वहीं 45 जान लेवा हमले में लोगों को गंभीर चौटे आई प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में चालान प्रस्तुत किए गए हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती, चोरी, अपहरण, बलात्कार, के प्रकरणों में किसी को सजा नही मिल सकी एक प्रकरण में आरोपी बरी हुआ तथा एक अन्य प्रकरण में समझौता हुआ।
विभिन्न अपराधों में कुल 1 करोड़ 45 लाख 67 हजार 229 रूपये की संपत्ति अपहृत अपराधियों द्वारा की गई जिसमें से पुलिस मात्र 48 लाख 45 हजार 792 की संपत्ति बरामद कर सकी । इस प्रकार वर्ष भर पुलिस प्रशासन पर अपराधियों का वर्चस्व बना रहा वेखौफ होकर वे अपना काम करते रहे और पुलिस प्रशासन मूक और असहाय बना रहा ।