सीहोर 3 जनवरी (फुरसत)। जनवरी माह से नबंवर 2007 के बीच सीहोर जिले में अपराधिक गतिविधियों का बोलबाला रहा 2006 की भांति विगत वर्ष में हत्या, हत्या का प्रयास, डकै ती, अपहरण, चौरी और सेंधमारी के साथ ही वाहनों एवं पशुओं की चोरी जैसे मामले छाए रहे ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 2007 के प्रारंभ से नवम्बर माह तक हत्या के 34 मामले पंजीबद्व किए गए वही हत्या के प्रयास के 43 प्रकरण कायम हुए। इसके अलावा डकैती के तीन, लूट के 14, घरों में सेंघमारी के 159 साधारण चोरी के 204 तथा 71 वाहन चोरी के प्रकरण जिले के विभिन्न थानों में दर्ज किए गए, वलवा, शीलभंग, अपहरण, के क्रमश: 54,51,18 प्रकरण दर्ज किए गए । कुल मिलाकर 11 माह में गंभीर प्रकृति के 675 प्रकरण दर्ज कर जांच उपरांत कार्यवाही की गई । कुल 675 दर्ज प्रकरणों में से 218 प्रकरणों का खात्मा किया गया 360 प्रकरणों में 158 लोगों को आरोपी बनाया गया, 329 प्रकरणों में 1041 आरोपीयों के खिलाफ न्यायालय में चालान प्रस्तुत किया गया। स्थगित प्रकरणों की संख्या 1125 रही जिसमें कुल 117 आरोपी बनाए गए थे। इन प्रकरणों में मात्र 1 आरोपी क ो बरी किया गया एक प्रकरण में समझौता हुआ तथा 1034 आरोपियों के 327 प्रकरण अभी भी न्यायालय में लंबित है।
1 करोड़ 46 लाख 67 हजार दो सौ उन्तीस रूपये मूल्य की सम्पत्ति अपहत हुई जिसमें से पुलिस मात्र 48 लाख 45 हजार 792 रूपये मूल्य की संपत्ति ही बरामद कर सकने में सफल रही।