Wednesday, December 31, 2008

जल अभाव ग्रस्त होने के बाद भी नवीन टयूवबेल खनन जारी

      जावर 30 दिसम्बर (नि.प्र.)। इस वर्ष जिले में हुई अल्प वर्षा को देखते हुए पिछले दिनों जिलाधीश द्वारा जिले को जल अभाव ग्रस्त घोषित किया गया। इस दौरान कई भी बिना अनुमति के नवीन बोर खनन नहीं होने की बात कही गई थी लेकिन क्षेत्र में प्रतिदिन स्थानीय प्रशासन की लापरवाही से बोर खनन का काम जारी है।

            गौरतलब है कि इस वर्ष जिले में हुई अल्प वर्षा को देखते हुए जिलाधीश द्वारा पिछले दिनां जिले को जल अभाव ग्रस्त घोषित कर दिया गया। लेकिन इसके बावजूद क्षेत्र में नवीन बोर खनन का काम जारी है प्रतिदिन धड़ले से मशीन इधर से उधर जाती दिखाई देती है। ज्ञात रहे कि जल अभाव ग्रस्त घाषित होने के बाद यदि किसी को नवीन टयूबेल खनन करवाना है तो उसे इसकी प्रशासन से अनुमति लेना पडेगी लेकिन क्षेत्र में ऐसा नहीं हो रहा है गांव-गांव के बेरो कटोक नवीन टयूबेल खनन धड़ल्ले से हो रहे है

            क्या कहते है अधिकारी तहसीलदार शिवराम कनासे का कहना है कि क्षेत्र में नवीन टयूबेल खनन की अभी तक कोई सूचना नहीं मिली है यदि कही से सूचना मिलेगी तो जरूर कार्यवाही करेंगे हालांकि गांवों में चौकीदारों के माध्यम से मुनादी फिरवा दी गई है।