जावर 26 दिसम्बर (नि.प्र.)। तहसील क्षेत्र में जो विकास की गति चल रही है उसे आगे भी जारी रखा जायेगा। आप लोगों ने मुझ पर जो विश्वास किया है उस पर मैं खरा उतरुंगा। कार्यकर्ताओं के लिये मेरे दरवाजे चौबीस घंटे खुले हैं जो गांव सड़क बनने से छूट गये हैं उन्हे भी शीघ्र पक्की सड़क से जुड़वाऊंगा। साथ ही सिंचाई की योजनाएं चालू करवाऊंगा अधूरे कार्यों का पूरा करवाऊंगा।
यह बात क्षेत्रीय विधायक रणजीत सिंह गुणवान ने ग्राम गुजारी में कृषि विभाग के माध्यम से 23 लाख रुपये की लागत से बनने वाली तलाई के भूमिपूजन कार्यक्रम के बाद उपस्थित ग्रामीणों के बीच कही। (इसके पश्चात गुणवान के ग्राम अतरालिया जावर) पहुँचने पर ग्रामीणों से ढोल-ढमाके व आतिशबाजी चलाकर स्वागत किया। बाद में स्कूल प्रांगण में स्वागत समारोह आयोजित किया गया। जहाँ पर सरपंच नाथू सिंह द्वारा गुणवान व सहकारी नेता देवी सिंह परमार का साफा बांधकर स्वागत किया व ग्राम में स्वास्थ्य सेवाएं बढ़ाने एवं गांव तक सड़क बनवाने का मांग पत्र सौंपा। वहीं पीटीए अध्यक्ष जसपाल सिंह ने माध्यमिक शाला को उन्नयन कर हाईस्कूल का दर्जा दिलवाने व अन्य सुविधाएं बढ़ाने की मांग की। इस पर गुणवान ने स्कूल की बाउण्ड्री वाल बनवाने के लिये दो लाख रुपये देने की घोषणा की व हाईस्कूल प्राथमिकता के आधार पर खुलवाने का आश्वासन दिया । गांव में पानी की गंभीर समस्या है इसे हल करवाने के लिये महिलाओं ने गुणवान से मांग की। इस मौके पर ग्राम के मांगीलाल फूल सिंह, विजय सिंह, मनोहर सिंह जसपाल सिंह, कृपाल सिंह, सजन सिंह, राजेन्द्र सिंह, देवकरण, ज्ञान सिंह, सवाई सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सोबाल सिंह ने व आभार विजेन्द्र सिंह ने व्यक्त किया।