Saturday, November 22, 2008

दो और आदतन अपराधी जिला बदर

सीहोर 21 नवम्बर (नि.सं.)। कलेक्टर श्री आहूजा ने चुनावी माहौल में जिले की फिजा खराब होने से बचाने, आम जनता में अमन चैन आयम रखने और साम्प्रदायिक फसाद की संभावनाओं को खत्म करने के मद़देनजर दो आदतन अपराधियों के खिलाफ म.प्र. राज्य अधिनिम 1990 की धारा 56 ग के तहत कार्यवाही की है। इस सिलसिले में आदेश जारी कर दिये गये है।

      कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के मुताबिक आपराधिक गतिविधियों में लगातार लिप्त रहने, समाज विरोधी गतिविधियों में लगातार लिप्त रहने, समाज विरोधी गतिविधियां घटित करते रहने और साम्प्रदायिक  तनाव के हालात पैदा करने के कारण पप्पू उर्फ आसिफ वल्द मो. अशफाक निवासी पीली मस्जिद कस्बा कोतवाली सीहोर एवं अजीज खां रऊफ नाल उर्फ आसिफ वल्द मो. शकूर निवासी कसाई मण्डी थाना कोतवाली सीहोर के खिलाफ म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम की धारा 5 6 ग के तहत कार्यवाही करते हुए उसे एक साल के लिए जिला सीहोर और उससे लगे भोपाल, रायसेन, होशंगाबाद, हरदा, देवास, शाजापुर और राजगढ़ जिलों की राजस्व सीमाओं से बाहर चले जाने के निर्देश दिए गए हैं।

      जारी आदेश में खुलासा किया गया है कि दोनों अपराधियों का अच्छा खासा आपराधिक रिकार्ड है और इसके खिलाफ अनेक गंभीर किस्म के मामले कायम हैं।  पुलिस द्वारा दिए गए प्रतिवेदन में बताया गया है कि पप्पू उर्फ आसिफ वल्द मो. अशफाक निवासी पीली मस्जिद कस्बा कोतवाली सीहोर के खिलाफ जुआ, सटटा और आर्म्स एक्ट के अनेक मामले दर्ज किए जा चुके है। अजीज खां उर्फ नाल उर्फ आसिफ वल्द मो. शकूर निवासी कसाई मण्डी थाना कोतवाली सीहोर के खिलाफ भी जुआ और आर्म्स एक्ट के तहत सोलह मामले दर्ज किए जा चुके है। कलेक्टर ने इन दोनों अपराधियों का आपराधिक रिकार्ड देखने और उस पर पूरा इत्मीनान हो जाने के बाद इनके खिलाफ म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही की।

 

कुएं में डूबने से ग्रामीण की मौत

      सीहोर 21 नवम्बर (नि.सं.)। दोराहा थाना अन्तर्गत आने वाले ग्राम खण्डवा में एक 35 वर्षीय ग्रामीण की कुएं में गिरने से पानी में डूबने के कारण मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी हैं।

      प्राप्त जानकारी के अनुसार दोराहा थाना क्षेत्रान्तर्गत आने वाले ग्राम खण्डवा निवासी पूरणराम का 35 वर्षीय पुत्र केवलराम अपने खेत पर प्रकाश खाती के खेत में से निकलकर जा रहा था कि अचानक उसका पैर फिसलने से वह प्रकाश खाती के खेत स्थित कुएं में गिर पड़ा और उसकी पानी में डूबने से मौत हो गई।

      इधर इछावर थाना अन्तर्गत आने वाले ग्राम भाऊखेड़ी नरसिंहखेड़ा रोड पर गत दिनों सुबह एक्सीडेन्ट में घायल साडा कालोनी राधौगढ़ जिला गुना निवासी जसवंत सिंह आ. शैतानसिंह कुशवाह को एक्सीडेन्ट में आई चोटों के कारण अस्पताल लाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।