जावर 15 नवम्बर (नि.सं.) नगर में बिजली की अघोषित कटौती जारी रहने से नगरवासी खासे परेशान बिजली पर आधारित व्यापार व्यवसाय ठप छात्रों की पढ़ाई हो रही है प्रभावित वही बिजली कटौती के कारण नगर पंचायत ठीक से नगर में जल वितरण भी नहीं कर पा रही है नगरवासी इस समय घोषित कटौती के अलावा हो रही बिजली की अघोषित कटौती से खासे परेशान है।
नगर में इस समय 24 घंटे में से मात्र सात से आठ घंटे ही बिजली मिल पा रही है। वह भी टुकड़ों में बिजली कटौती के कारण नगर का बिजली पर आधारित व्यापार व्यवसाय भी प्रभावित हो रहा है। इलेक्ट्रिकल्स की दुकान चलाने वाले रमेश पाटीदार का कहना है कि नगर में सुबह दस बजे बिजली जाती है जो शाम छै: बजे से दो घंटे के लिए आती है और फिर आठ बजे चली जाती है इस तरह नगर में बिजली का आना जाना लगा रहता है दिन में तो दिन भर बिजली बंद रहने से बैटरी के तार तक नहीं झाल सकते है फोटो काफी संचालक जितेन्द्रसिंह का कहना है कि नगर की बिजली सप्लाई दिन भर बंद रहने से हम फोटो काफी तक नहीं कर पाते है जरूरी फोटो कापी करवाने आने वालों की जनरेटर इंजन से करना पड़ती है। दिन भर बिजली बंद रहने से आटा चक्की, प्रेस, बेल्डिंग कम्प्यूटर सेन्टर व अन्य बिजली पर आधारित व्यापार व्यवसाय करने वाले दिनभर हाथ पर हाथ धरे बैठे रहते है। छात्र कुलदीप का कहना हे कि रात्री कालीन बिजली कटौती से छात्र वर्ग ठीक से पढाई नहीं कर पा रहा है बिजली की अघोषित कटौती के कारण ही नगर पंचायत भी नगर में समय पर जल वितरण नहीं कर पा रही है। वही किसान कटौती के कारण ठीक से सिंचाई नहीं कर पा रहा है। क्या कहते है अधिकारी विद्युत मण्डल के ए.ई.आर. एस. मालवीय का कहना है कि जो भी कटौती हो रही है ऊपर से ही हो रही है स्थानीय स्तर पर से कोई कटौती नहीं की जा रही है चुनावी माहोल में लगातार हो रही बिजली कटौती के कारण आम नागरिक दुखी है।