Thursday, October 2, 2008

मदरसों के द्वारा शासन को लगाया जा रहा है चूना

आष्टा 1 अक्टूबर (नि.प्र.)। आष्टा क्षेत्र में चल रहे कई मदरसों के द्वारा शासन से आई लाखों की राशि में गोल-माल करने तथा मदरसों में बच्चों को फर्जी नाम चढ़ा रखे है ऐसी अनेको गंभीर शिकायतों की जांच की मांग पत्रकार जहूर मंसूरी, युनूस अंसारी, बाबूभाई, चन्दूभाई, सलाम भाई, जाकिर भाई, नूर खां, शरीफ भाई, भययू भाई ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर की है कि कई ऐसे मदरसे है जहां 45 बच्चों पर एक टीचर होना चाहिये लेकिन यहां पर 15-20 बच्चे है और टीचर भी एक के स्थान पर दो-दो रखे गये है। कई मदरसों में बच्चों के फर्जी नाम जोड़ रखे है। जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि जुलाई माह में मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए शासन से स्कूल ड्रेस के लिए लाखों रुपये आये संचालकों ने उक्त पैसा निकाल भी लिया लेकिन आज भी मदरसों में कई बच्चे ऐसे है जिन्हें ड्रेस नहीं मिली है। ड्रेस कितनी बनी है, कितने बच्चे पड़ते है इसकी जांच हो तो बड़ा गोल माल का पता चलेगा। विज्ञप्ति जारी करने वालों ने कलेक्टर सीहोर से आष्टा तहसील के मदरसों की जांच कराने की मांग की है।