Thursday, October 2, 2008

दिल्ली में पचौरी के बंगले से बेइज्‍जत होकर आया आष्टा का एक युवा कांग्रेस नेता...

आष्टा 1 अक्टूबर (नि.सं.)। अगर इज्‍जत पाना है तो पहले दूसरों की इात करना होगी, झूठ बोलकर या किसी के खिलाफ झूठी अफवाह फैलाने से कोई क्या कुछ पा सकता है नहीं ऐसे लोगों के केवल बेइज्‍जत ही होना पड़ता है और ऐसा ही कुछ हुआ है आष्टा के एक कांग्रेस के युवा नेता के साथ क्योंकि उक्त नेता इन दिनों एक झूठी अफवाह फैलाकर कुछ पाने की इच्छा लिये जब दिल्ली पहुंचे और दिल्ली में आष्टा से साथ गये एक वर्तमान पदाधिकारी जो टिकिट पाना चाहते है एक पूर्व पदाधिकारी जो टिकिट दिलाना चाहते है और एक अन्य युवा कांग्रेस का पदाधिकारी जो पूर्व पदाधिकारी का यसमेन है ये चारों दिल्ली में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश पचौरी के बंगले पर पहुंचे पचौरी जी ने इन्हें देख लिये इन लोगों ने चर्चा करने की इच्छा जताई पचौरी जी इन चारों में से एक युवा नेता के द्वारा जो अफवाह झूठी उड़ाई जा रही है उसके बदले इसकी लू उतारना चाह रहे थे प्रथम दिन तो पचौरी जी कहीं निकल गये थे दोपहर बाद इनकी उनसे भेंट हुई बस पचौरी ने उक्त युवा नेता जो आजकल लोगों को टिकिट दिलाने दिल्ली ले जा रहा है को पास बुलाया और उसकी ऐली लू उतारी की शायद इस युवा नेता के भी तक के राजनीति जीवन में कभी किसी नेता ने सार्वजनिक रूप से नहीं उतारी होगी जैसे ही लू उतरना शुरु हुई साथ गये। 3 अन्य नेता घूमते नजर आये उस वक्त पचौरी जी के बंगले पर बताते हे 50-60 अन्य स्थानों के लोग थे।
पचौरी जी के बंगले से बेइात होकर लैटा उक्त युवक जो इन दिनों मुफलिसी का जीवन गुजार रहा है की बेइाती के किस्से आष्टा आते ही चौराहे-चौराहे सुनाये जा रहे है वही जो युवक बेइात होकर लौटा है वो खुद अपने किस्से सुना रहा है और उसमें यह भी जोड रहा है कि मैंने भी उन्हें पलटकर जवाब दिये है। जबकि ऐसा हुआ ही नहीं है उक्त युवा नेता इन दिनों एक झूठी अफवाह उड़ाने में लगा हुआ है और उक्त बात पचौरी के कानों तक भी जा पहुंची उसी का यह परिणाम रहा है कि उक्त युवक की पचौरी जी ने अपने बंगले पर ऐसी लू उतारी है कि शायद ही उक्त नेता अब कभी पचौरी के सामने आये।