आष्टा 21 अक्टूबर (सुशील संचेती) कांग्रेस में यूं तो लगभग 20 से 25 दावेदार टिकिट की दोड धूप में आष्टा से दिल्ली तक दौड लगा आये है कई अभी भी लगा रहे है आष्टा से भोपाल दौड-दौड कर ये दावेदार जेब हल्की कर आये है रोज ऊपर के नेताओं ने जो नये-नये समीकरण बन और बिगड़ रहे है इससे दावेदार परेशान है अभी तक तो जितने दावेदार थे उसमें से कई दावेदार दिल्ली भोपाल से आते और यही रहते अपना पैनल में नाम जुड़ गया है लेकिन अब वे ही दावेदार उतरे चेहरों को लिये नगर में भटक रहे है। ना ही नाम जुडा और जेब अलग खाली हो गई। कांग्रेस मं अब केवल 2-3 नाम ही ऐसे है जो चर्चा में है और जितने दावेदार कांग्रेस में है उससे केवल अभी तक आष्टा में गोपालसिंह इंजीनियर, एकमात्र ऐसे दावेदार है जो ईद, दशहरा व अन्रू त्यौहारों, जुलूस जलसों में सक्रिय रूप नजर आये इसमें कोई दो राज नहीं है कि जो पैनल कांग्रेस में आष्टा के लिए बनी है उसमें गोपाल इंजीनियर, अजीतसिंह का नाम तो है अजीसिंह भी सक्रिय नजर आ रहे है लेकिन शेष दावेदार जो जमकर लगे हुए थे अब उनके चेहरों पर जो रोनक थी वो नजर नहीं आ रही है इससे लगता है उन्हें जबाव मिल गया है कि भैया परेशान मत होओ घर जाओं जिसे भी टिकिट मिले उसका काम करना और कांग्रेस को जीताना।