Sunday, September 7, 2008

सामुहिक क्षमापना व तपस्वियों का बहुमान हुआ

सीहोर 6 सितम्बर (नि.सं.)। पर्वाधिराज पर्यूषण महापर्व की समाप्ति पर श्वेताम्बर जैन समाज ने धूमधाम बरघोड़ा निकाला। पर्यूषण पर्व के दौरान अनेक श्रावक-श्राविकाओं ने तपस्याएं की थी, जिनका आज बहुमान सम्मान किया गया। मण्डी स्थित जैन श्वेताम्बर उपाश्रय में समस्त जैन धर्माबलम्बियों ने एक-दूसरे से वर्ष भर में हुई जानी-अनजानी गलतियों के लिये मिच्छामि दुक्खड़ं कहा।

विगत आठ दिन से चल रहे तपस्याओं के महापर्व पर्यूषण की समाप्ति पर कल जैन समाज का उत्सवी जुलूस निकला। भगवान महावीर स्वामी जी के पालने के साथ समाज का वरगोड़ा चल समारोह श्री शांति जैन श्वेताम्बर जैन मंदिर से चलकर मण्डी के मुख्य मार्गों से होता हुआ वापस मण्डी उपाश्रय में पहुँचा। इसके पश्चात यहाँ तपस्या करने वाले जैन श्रावक- श्राविकाओं व बच्चों का सम्मान श्रीसंघ द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमति कोकिला पटेल एवं विशेष अतिथि नवरत्न परिवार के प्रदेशाध्यक्ष पवन सुराना आष्टा एवं समारोह की अध्यक्षता कर रहे श्रीसंघ सीहोर के अध्यक्ष माणक चन्द्र जी गोलेछा ने की। अतिथियों का स्वागत पुष्पहारों द्वारा दिलीप शाह, लोकेन्द्र बनवट, आनन्द गाँधी, राजेश श्रीश्रीमाल एवं राजेन्द्र गाँधी ने किया। नवरत्न परिवार सीहोर जिलाध्यक्ष उमेश श्रीश्रीामल, प्रदेश संगठन मंत्री पंकज नाकोड़ा एवं आष्टा शाखा अध्यक्ष राहुल चतुर्मुथा का स्वागत नीलेश श्रीश्रीमाल, रुपेश जैन, प्रतीक शाह ने किया। स्वागत गीत मेघा श्रीश्रीमाल ने प्रस्तुत किया।

तपस्वियों के बहुमान की बेला में लोकेन्द्र बनवट, सोना श्रीश्रीमाल का बेलातप दो दिन का अखण्ड उपवास करने पर सम्मान किया गया। जबकि कठोर तीन दिन के अखण्ड उपवास करने वाले अशोक नाहटा, राजेश गोलेछा, श्रीमति योति जैन, के.के.श्रीवास्तव, गगन श्रीश्रीमाल, उषा श्रीश्रीमाल का भी सम्मान किया गया।

इस वर्ष तपस्वी सुश्राविका श्रीमति वंदना श्रीश्रीमाल ने आठ दिन का अखण्ड उपवास अट्ठई तप किया था जिनका उपस्थिति अतिथियों ने सम्मान किया तथा पूरे समाज ने इनकी तपस्या को धन्यवाद दिया।

इस वर्ष पर्यूषण महापर्व पर कल्पसूत्र वाचन के लिये लोकेन्द्र बनवट, सुमित गोलेछा एवं जयंत शाह का सम्मान किया गया। मण्डी जिनालय व छावनी जिनालय के सेवक जी भी सम्मान हुआ।

भगवान के सुन्दर श्रृंगार को पूरे मनोयोग से करने वाले आंगी रचना करने के लिये प्रतीक शाह, श्रीमति ममता गोलेछा, प्रभा शाह, आयूषी गोलेछा, सुदीप रुणवाल, गोल्डी गोलेछा, मयंक जैन, श्रीमति राजुल शाह, दीपाली धाड़ीवाल, प्रवीण धारीवाल, हितेश जैन का सम्मान किया गया।

सम्मान कार्यक्रम के पश्चात समाज ने सामुहिक क्षमायाचना की जिसका वाचन वरिष्ठ श्रावक एल.बी. शाह ने कराया। पालना पधराने का लाभ माणकचन्द्र जी गोलेछा परिवार द्वारा लिया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन जयंत शाह द्वारा किया गया। आज सामुहिक क्षमायाचना कार्यक्रम में समाज के सभी वरिष्ठ जन उपस्थित थे। इस वर्ष नवरत्न परिवार के सदस्यों द्वारा जो उत्साह पूर्वक प्रतियोगिताएं कराई गई उसके लिये सभी ने सराहना की। नवरत्न परिवार सीहोर अध्यक्ष नीलेश श्रीश्रीमाल ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।



हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।