Wednesday, September 17, 2008

कीले गाड़कर कई वाहनों को रातभर लूटा

7 संदिग्ध को पुलिस ने पकड़ा,कड़ी पूछताछ जारी, हजारों का माल लूटा
आष्टा 16 सितम्बर (नि.प्र.)। कल रात्री में आष्टा सीहोर मर्गा पर आष्टा से 5-6 किलो मीटर दूर बेदाखेड़ी-किलेरामा के बीच लुटेरों ने मुख्य इन्दौर भोपाल रोड पर योजना बनाकर रोड पर किले गाड़कर कई वाहनों को पंचर किया जो वाहन पंचर हो गये फिर उसमें सवार यात्रियों को लूटर लेकिन खबर है कि पुलिस की सक्रियता काम आ गई और लुटेरे जावर के पास पकड़ा गये। घटना के लगभग 15-20 घंटे घट गये लेकिन पुलिस इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दे रही है।
फुरसत को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रात्री में जब कई वाहन इस लुटेरे गिरोह ने अपनी योजना में सफल होने पर लूटे तो पुलिस को किसी ने सूचना कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने चारों और से नाकाबंदी कर सघन जांच की जांच में उक्त लुटेरों को गिरोह जो एक चुपहिया वाहन में सवार होकर जा रहा था जावर पुलिस के हत्थे चढ़ गया और जावर पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना कर दी। खबर है कि आज जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, एसडीओपी ओंकार सिंह कलेश व अन्य अधिकारी जावर पहुँचे और पकड़े लोगों से पूछताछ की। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस गिरोह ने कीले गाड़कर वाहनों को पंचर किया और सुधारते वक्त इन्हे लूटा। लूटे गये वाहनों की संख्या 5-7 बताई जा रही है लूट के दौरान गिरोह के सदस्यों ने यात्रियों से सोने-चाँदी के जेवर नगदी, मोबाइल व अन्य सामान लूटा जो हजाराें में है। पुलिस ने इस संबंध में संदिग्धो को पकड़ा है और पूछताछ की जा रही है। पकड़े गये संदिग्धों की संख्या 7 बताई जा रही है। इसमें से एक आष्टा क्षेत्र का है शेष 6 संदिग्ध अन्य स्थानों के हैं। इन सभी संदिग्धों को आष्टा पुलिस जावर से आज शाम आष्टा ले आई है तथा कड़ी पूछताछ कर रही है।
सूत्र बताते हैं कि जो लूट हुई है उसमें पकड़े गये संदिग्धों का हाथ होने की जानकारी लगी है स्मरण रहे इसके पूर्व भी इसी नये तरीके से कुछ दिनों पूर्व इसी सड़क पर ट्रक व एक छोटे वाहन को पंचर कर लूटा था। इस तरह की वारदात आष्टा क्षेत्र में पहले नहीं होती थी कुछ दिनों से यह नया तरीका अपना कर लूट की घटनाएं हो रही हैं। वैसे इस संबंध में एसडीओपी श्री कलेश ने बताया कि कल रात्री में कुछ वाहनों को लूटा था इस संबंध में कुछ संदिग्धों को पकड़ा है। पूछताछ की जा रही है।
उक्त लुटेरे झाबुआ जिले के बताये जाते हैं। वहीं खबर है कि पुलिस ने इनके पास से 87 हजार रुपये भी बरामद किये हैं। यह सभी एक टोयेटा कार में आये थे। अपुष्ट खबरों के अनुसार उक्त टोयेटा कार इन्दौर में पदस्थ किसी खाकी वर्दी वाले अधिकारी की बताई जाती है। सूत्र यह भी बताते हैं कि जिस खाकी वर्दी वाले की यह गाड़ी थी उसका पुत्र आज जावर थाने भी पहुँचा था । इस वाहन का जो चालक है वह आष्टा थाने के अन्तर्गत आने वाले ग्राम कोठरी के पास एक ग्राम का बताया जा रहा है। इस चालक ने अभी 2-3 माह पूर्व ही उक्त खाकी वर्दी वाले अधिकारी के यहाँ नौकरी चालू की थी। पुलिस इन लोगों से कल रात्री में हुई लूट के साथ इस क्षेत्र में इसी प्रकार की पूर्व में हुई घटनाओं में इनका हाथ है या नहीं इसकी पूछताछ में भी लगी हुई है। खबर है कि देर रात तक आष्टा थाने में एसडीओपी आष्टा एवं टीआई आष्टा इनसे कड़ी पूछताछ में लगे हुए थे। उक्त पूरी घटना का पर्दाफाश बुधवार को होने की उम्मीद है।
यह सभी पकड़े गये संदिग्ध युवक 20 से 30 वर्ष के बीच की उम्र के हैं तथा यह झाबुआ जिले के बताये जाते हैं। ऐसी भी खबर है कि यह लोग माचलिया क्षेत्र के आसपास के रहने वाले हैं।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।