सीहोर 12 सितम्बर (नि.सं.) बीती रात्रि इन्दौर भोपाल राजमार्ग पर तीन-चार अज्ञात बदमाशों ने दैनिक भास्कर भोपाल के कर्मचारियों को डरा धमका कर नगदी, घड़ी व मोबाइल छीन लिये। मण्डी पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश प्रारंभ कर दी है।
मण्डी पुलिस ने मिली जानकारी के अनुसार अशोका सोसायटी अरेरा कालोनी निवासी आर.के. वर्मा एवं उनका साथी डी.पी. पाण्डेय इन्दौर से टेक्सी क्रमांक एमपी-04-टी-6890 से भोपाल आ रहे थे तभी रात्रि 11:30 बजे राजमार्ग स्थित जताखेडा के समीप 3-4 अज्ञात बदमाशों ने इन्हें डरा धमका कर इन दोनों के पास से दो नोकिया कम्पनी के मोबाइल व नगदी 22 हजार रुपये व एक हाथ घड़ी लूट कर फरार हो गये।
बताया जाता है कि बदमाश झाबुआ तरफ की भाषा बोल रहे थे।
सड़क हादसे में दो घायल
सीहोर12 सितम्बर (नि.सं.) आष्टा एवं मण्डी थाना क्षेत्र में अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोग घायल हो गये। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिये हैं।
जानकारी के अनुसार ग्राम बेंदाखेड़ी निवासी 32 वर्षीय कैलाश डोल ग्यारस के दिन अपने बच्चों को लेने के लिये सायकल से कोठरी जा रहा था तभी राजमार्ग स्थित लंग्ड़ी महोड़ी के समीप अज्ञात बाइक चालक ने उसे पीछे से टक्कर मारकर घायल कर दिया।
इधर मण्डी थाना क्षेत्र में सेमरादांगी मार्ग पर छोटी मुहाली जोड़ के समीप बाइक क्रमांक एमपी-37 एमबी 8224 से अपने ग्राम जा रह रघुवीर को दोराहा तरफ से आ रही बस क्रमांक एमएच-30 ई-8292 के चालक ने तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुय टक्कर मारकर घायल कर दिया। दो घायलों को प्राथमिक उपचार हेतु निकटवर्ती अस्पताल में दाखिल कराया गया।
न.पा. ने नम्बर मारा
आष्टा 12 सितम्बर (नि.प्र.) अगर सरकार गैर-सरकार कार्यालय सार्वजनिक स्थानों पर अक्टूबर गांधी जायंती से अगर किसी भी व्यक्ति को धुम्रपान करते पाया गया तो उस पर 200 रुपये का जुर्माना किया जायेगा उक्त घोषणा को आष्टा नगर पालिका ने मुख्य प्रवेश द्वार के ठीक सामने लिखवा कर नम्बर मार लिया है। उक्त सूचना लिखवाने में न.पा. प्रथम ऐसा कार्यालय बन गया है जहां पर उक्त चेतावनी सूचना लिखवाई गई है देखना हे उक्त सूचना नगर के अन्य कार्यालयों में कब तक लिखाकर अमल में लाते है।
जुंआरी सटोरिये गिरफ्तार शराब जप्त
जावर 12सितम्बर (नि.प्र.)। जावर थाना पुलिस ने मुखविर की सूचना पर ताश पत्तों से हारजीत का दाव लगाकर जुंआ खेलते हुये कजलास निवासी देवकरण अजा, राधेश्याम माली को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से ताश पत्ते व नगदी 400 रुपये जप्त कर कार्यवाही की है। इसी प्रकार मण्डी थाना पुलिस ने जनता कालोनी मण्डी निवासी सुशील कुमार आ. छगनलाल को अवैध रूप से सट्टा पर्ची लिखते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार कर नगदी 492 रुपये का सट्टा पर्ची जप्त कर धूत अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया हैं।
ग्राम इटारसी कलां निवासी अंतरसिंह आ. रामसिंह को अवैध रुप से 27 क् वाटर देशी मदिरा ले जाते हुये गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं।
उपचार के दौरान मौत
सीहोर 12 सितम्बर (नि.सं.)। अहमदपुर थाना अन्तर्गत आने वाले ग्राम पड़ियाला निवासी एक 28 वर्षीय विवाहिता की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने सूचना पर मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गत दिनों ग्राम पड़ियाला में सीताराम की 28 वर्षीय पत्नी उषा बाई ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था जिसे उपचार हेतु तृप्ति अस्पताल भोपाल में दाखिल कराया गया था जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।