जावर 5 अगस्त (नि.स.)। आज बरसात के इस मौसम की जावर से बहने वाली नेवज नदी में मौसम की पहली बाढ़ में बस स्टेण्ड क्षेत्र के व्यापारियों व गुमठी मालिकों को अपनी गुमठियाँ हटाने एवं दुकानों का सामान खाली करने के लिये मजबूर कर दिया।
आज दोपहर से जावर सेमली, बिलपान, मेहतवाड़ा, भानाखेड़ी सहित इस क्षेत्र में हो रही मूसलाधार वर्षा से नेवज नदी में बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गई और देखते ही देखते रात लगभग 9 बजे नेवज के पुल पर एक से डेढ़ फिट पानी आ जाने के कारण तथा लगातार पानी बढ़ता नजर आने पर जावर बस स्टेण्ड के गुमठी मालिकों ने अपनी गुमठियां सुरक्षित स्थानों पर ले जाना शुरु कर दी। तथा इस क्षेत्र के दुकानदारों ने भी अपना सामान सुरक्षित स्थानों पर सुरक्षित रखना शुरु कर दिया। आष्टा तहसील के अनेकों नदी, नाले व तालाब बरसात का एक माह बीत जाने के बाद भी पानी के लिये तरस रहे हैं वहीं जावर की नेवज इस मौसम में खुदकिस्मत निकली की और उसमें बाढ़ आ गई। अभी तक बाढ़ से कोई जनहानि और धनहानि की सूचना समाचार लिखे जाने तक नहीं है।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।