Friday, July 11, 2008

अमानक उर्वरक का विक्रय प्रतिबंधित

सीहोर 10 जुलाई (नि.सं.)। जांच में उर्वरक यूरिया एन.46 प्रतिशत का नमूना अमानक पाए जाने पर उसका य-विय, भण्डारण और स्थानान्तरण प्रतिबंधित किया गया है। इस सिलसिले में उप संचालक कृषि द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं।
उप संचालक कृषि श्री एन.एस. रघु ने बताया कि खरीफ वर्ष 2008-09 में गुण नियंत्रण के तहत परीक्षण एवं जांच उपरांत प्राप्त परिणाम के आधार पर विपणन संघ डबल लॉक केन्द्र आष्टा के एन.एफ.एल. कंपनी का लाटबैच मांक 32008 उर्वरक यूरिया एन.46 प्रतिशत मात्रा 8.508 टन जिसमें एन. 43.68 प्रतिशत पाया गया जो अमानक स्तर का है। इसके क्रय-विक्रय, भण्डारण और स्थानान्तरण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।