Friday, July 11, 2008

छुट्टी मनाने आये भगवान जगदीश मौसी के यहाँ से पुन: मंदिर पहुँचे

आष्टा 10 जुलाई (नि.प्र.)। 4 जुलाई को नगर के प्राचीन बांस बेड़े मंदिर से भगवान जगदीश की रथयात्रा निकली थी आकर्षक सुन्दर रथ में सवार होकर भगवान जगदीश इस दिन गाजे-बाजे भक्तों के साथ अपनी मौसी के घर दादाभाई मार्ग पहुँचे थे। भक्त भगवान का रथ खेंचकर मंदिर से मौसी श्रीमति निर्मला देवी भगवान शंकर शर्मा के निवास पर पहुँचे थे।
7 दिन मौसी के यहाँ रहकर छुट्टियाँ मनाकर आज भगवान जगदीश अपनी मौसी के यहाँ से गाजे-बाजे के साथ पुन: मंदिर पहुँचे। शर्मा परिवार के सदस्य पंडित गजेन्द्र शर्मा ने फुरसत ने बताया कि हर वर्ष जगन्नाथ पुरी में इस माह को दूज को विशाल जगन्नाथ जी की रथयात्रा निकलती है देश के अनेकों स्थानों पर भी भगवान की रथयात्रा निकलती है 4 वर्ष पूर्व आष्टा में भी भगवान की रथयात्रा निकाले जाने की शुरुआत हुई थी यह रथयात्रा निकाले जाने का चौथ वर्ष था। आज एक सप्ताह की छुट्टी मनाकर भगवान को मौसी के घर से गाजे-बाजे के साथ भक्त पुन: मंदिर छोड़ने पहुँचे भगवान को मस्तक पर रखकर उन्हे छोड़ने भक्त पहुँचे। सात दिनों तक मौसी के यहाँ रोजाना विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आदि हुए आज ब्राह्मण भोज एवं अतिथि भोज का कार्यक्रम मौसी के यहाँ पर सम्पन्न हुआ।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।