Friday, May 16, 2008

राशन कार्ड बनाने को लेकर भाजपा नेता व पार्षद पुत्र झगड़े

आष्टा 15 मई (नि.प्र.)। आष्टा के एक भाजपा नेता का अपने पिता के राशन कार्ड से नाम हटाकर अलग से राशन कार्ड बनाने पर पार्षद द्वारा जब रोक लगाई तो भाजपा नेता को यह नागवार लगी और वो अपनी नाराजी व्यक्त करने पार्षद के घर पहुंच गया और गुस्से का इजहार कर दिया जो पार्षद को नागवार गुजरा पार्षद के पुत्र उक्त भाजपा नेता के खिलाफ जब रिपोर्ट लिखाने जा रहे थे तो उक्त भाजपा नेता ने उनके साथ मारपीट कर दी अब दोनो और से उक्त मामला थाने जा पहुंचा है । प्राप्त जानकारी के अनुसार विजय सोनी उर्फ कालू सोनी का नाम अपने पिता के राशन कार्ड में था उसने नपा में अपने नाम का कार्ड अलग से बनाने का आवेदन दिया और प्रक्रिया शुरू हुई जब यह मामला पार्षद मदनलाल भूतिया को मालूम पड़ा तो उन्होंने उक्त राशन कार्ड के बनने पर रोक लगवा दी । भाजपा के नेता अब उक्त मामला सुलझाने में लग गये है ।