Friday, May 16, 2008

नये नलकूपों के लाखों की केबल डोरी खरीदी जा रही

सीहोर 15 मई (नि.सं.)। नगर पालिका द्वारा इन दिनों जो नये नलकूप खनन कराये गये हैं उनके लिये जो केबल डोरी डाली जा रही है उसको लेकर भी चर्चाएं सरगर्म हैं। कहा जा रहा है कि डोरी बिना किसी अनुमोदन के और निविदा आमंत्रण के खरीदी जा रही है इसके पीछे भी किसी एक ही व्यक्ति को लाभ पहुँचाने की योजना कार्यरत है जिसकी जांच की जाना चाहिये। नगर पालिका को लेकर आये दिन चर्चाएं सरगर्म रहती हैं। अब बिल्कुल नई बात सामने आ गई हैं। नगर भर में जितने भी नगर पालिका ने हाल ही में बोर कराये हैं उनमें मोटर डालने के लिये तो एक ही कम्पनी की एक व्यक्ति को लाभ पहुँचाने के लिये निविदा आमंत्रित की ही गई थी जिसमें अभी तक कोई सुधार किये जाने की सूचना सार्वजनिक नहीं है लेकिन इसके साथ ही केबल डोरी जो लाखों रुपये की खरीदी जाना थी उसके लिये भी निविदा आमंत्रित नहीं की गई। इसे खरीदा तो जा रहा है लेकिन किससे खरीदा जा रहा है ? क्या उसे विशेष लाभ पहुँचाने के लिये ऐसा किया गया है। क्या यह उचित मूल्य में खरीदी जा रही है इसको लेकर चर्चाएं हैं। असल में इस बार हर एक बोर 300 फिट से यादा खोदा गया है इस दृष्ठि से इसमें डलने वाला तार भी बहुत बड़ी मात्रा में खरीदा जाना है ताकि पर्याप्त रह सके लेकिन इसी में गड़बड़ जारी है। वैसे यदि ऐसा हो ही रहा है तो निश्चित ही नगर पालिका में इस तरह से एक नीति विरुध्द आचरण हो रहा है जिसकी जांच की जाना चाहिये।