Thursday, March 20, 2008
गेहूँ की बाली में दाने ही नहीं निकले
आष्टा 19 मार्च (फुरसत)। ठंड से चने को तो काफी नुकसान हुआ है लेकिन अब गेहूं में भी नुकसान होने की खबर है। ग्राम मुगली निवासी सोभाल सिंह आत्मज बंशीलाल ने तहसील में शिकायत की है कि उसके खेत में गेहूं की जो फसल पककर तैयार तो खड़ी है लेकिन गेहूँ की बाली में गेहूँ के दाने नहीं के बराबर है जो कि ठंड से नुकसान होना एक कारण है। अब किसान ने तहसील को फसल का सर्वे कर नुकसान का मुआवजा देने की मांग की।