Monday, March 10, 2008

ताम्रकार मामले में कांग्रेसी राज्यपाल से मिलकर करेंगे न्याय की गुहार

सीहोर 10 मार्च (नि.सं.)। जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रवक्ता एवं वरिष्ठ पत्रकार सहअधिवक्ता रामनारायण ताम्रकार के साथ जिला प्रशासन ने सुनियोजित ढंग से एक तरफा कार्यवाही कर उनके बस स्टेंड स्थित प्रतिष्ठान चौपाटी ससुराल को अतिक्रमण हटाए जाने का बहाना लेकर द्ववेषता पूर्ण कार्रवाई कर चौपट कर दिया तथा रामनारायण ताम्रकार एवं उनके पुत्र सुमित ताम्रकार तथा उनके भाई अशोक ताम्रकार तथा सहयोगी घनश्याम यादव पर जान लेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया । इस कृत्य की जिला कांग्रेस कमेटी कड़े शब्दों में निंदा करती है ।
म.प्र. विधानसभा में विधायक दल के प्रवक्ता एवं पूर्व मंत्री सानसिंह वर्मा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश परमार, पूर्व विधायक शंकरलाल साबू, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सुश्री रूकमणी रोहिला, जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा, महेश दयाल चौरसिया, कलीमउद्दीन कु रैशी, राजेश आजाद, पवन राठौर, दिनेश भैरवे, राहुल यादव, सुरेंद्र राठौर, मधुसूदन अग्रवाल आदि अन्य कांग्रेसजनों ने भोपाल स्थित हमीदिया अस्पताल में श्री ताम्रकार से मुलाकात की तथा समुचित घटनाक्रम से अवगत हुए । सानसिह वर्मा एवं जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कैलाश परमार ने कहा कि 11 मार्च को जिला कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल महामहिम राज्यपाल से मुलाकात कर उन्हें समुचित घटना से अवगत कराएगा एवं न्याय की गुहार करेगा ।