Tuesday, March 4, 2008

महाशिव रात्रि चल समारोह को लेकर जोरदार तैयारियाँ जारी

सीहोर 3 मार्च (नि.सं.)। आगामी 6 मार्च को सीहोर नगर में आयोजित होने जा रहे महाशिवरात्रि चल समारोह से संबंधित तैयारियां पूरे जोर शोर पर अंतिम चरण में है । यह चल समारोह पूर्व वर्षो की अपेक्षा और आकर्षक भव्यता लिये होगा, इसके लिए समिति का यह प्रयास सीहोर नगर के धर्म प्रेमी बंधुओं के सहयोग से सार्थक होगा ।
आयोजन समिति अध्यक्ष लोकेश सोनी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी देते हुए बताया कि महाशिवरात्रि चल समारोह के आयोजन को लेकर काफी उत्साह है। चल समारोह में आकर्षक आतिशबाजी, श्रृंगार किए भोले नाथ ब्रम्हा, विष्णु, नारद, गणों सहित मंगलगान जीवंत नागदेवता का दर्शन लाभ भक्तजनों को होगा, समिति कार्यकर्ता इसकी व्यवस्था कर रहे है। चल समारोह 6 मार्च को कस्बा रामूयादव पहलवान के निवास से प्रारंभ होगा , जो यादव मोहल्ला, छीपापुरा हरिजन मोहल्ला, भोपाली फाटक, तहसील चौराहा, सीहोर टाकीज चौराहा, लाल मस्जिद, नकम चौराहा, बड़ा बाजार, छावनी प्रमुख मार्गो से होकर कस्बा हनुमान फाटक काशीपति विश्वनाथ मंदिर पर महाआरती एवं प्रसादी वितरण के साथ संपन्न होगा । धर्म प्रेमी जनता से उपस्थित होने की अपील की है।