सीहोर 1 मार्च (फुरसत)। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और लोकप्रिय कांग्रेस नेता सुरेश पचौरी कल प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद जनआक्रोश रैली व साथ सभा को संबोधित करने पहली बार सीहोर आ रहे हैं। पचौरी के आगमन को लेकर भारी उत्साह कांग्रेस में देखने को मिल रहा है। रविवार को तो दिनभर हर एक कांग्रेस नेता सुरेश पचौरी के स्वागत की तैयारियों में ही व्यस्त दिखा। जबकि बड़े नेता अपने-अपने स्तर पर शक्ति परीक्षण के लिये समर्थकों को कल सीहोर में भारी संख्या में पहुँचने का आव्हान करने ग्रामीण क्षेत्रों में घूमते रहे। प्रदेश अध्यक्ष सुरेश पचौरी ही आगामी चुनावों में अब प्रत्याशी के टिकिट तय करेंगे। इसको लेकर संभावित प्रत्याशियों में खासा उत्साह और जोश है। वह श्री पचौरी को खुश और प्रसन्न करने के साथ ही अपनी दावेदारी सुनिश्चित करने के लिये शक्ति परीक्षण करने का भी प्रयास कर रहे हैं। इसी के चलते जिले भर के कांग्रेस नेता कल अपने-अपने समर्थकों की रैलियाँ लाकर सुरेश पचौरी के नेतृत्व में निकलने वाले रैले में शामिल होंगे। जिले भर से बहुत बड़ी संख्या में कांग्रेसियों के आने की संभावना है। यूँ तो जन आक्रोश रैली के रुप में कल की सभा आयोजित है लेकिन कांग्रेसजन इसे आगामी चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए पूरे जोश-खरोश से जुट गये हैं। कल इतनी बड़ी संख्या में कांग्रेसियों के जुटने की संभावना है कि एक बारगी बाल विहार मैदान पूरी तरह भरा दिख जायेगा। यहाँ कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं राजकुमार पटेल बुदनी, अभय मेहता इछावर, जसपाल अरोरा, कैलाश परमार सहित अक्षत कासट, राकेश राय, राजकुमार जायसवाल, सुरेश साबू सहित अन्य कांग्रेसजनों रुकमणी रोहिला, कमलेश कटारे, हरीष राठौर व अन्य के होर्डिंग बाजार में लगे हुए हैं। नेतागण अपने-अपने स्तर पर अपने समर्थकों को भी कल की रैली में शामिल होने का आव्हान कर चुके हैं। देर रात तक कांग्रेस कार्यकर्ता जहाँ-जहाँ जगह दिख रही है वहाँ-वहाँ होर्डिंग लगाने में लगे देखे गये।