आष्टा 2 मार्च (सुशील संचेती)। तीर्थ नगरी आष्टा में आज 2 मार्च से 11 मार्च तक होने वाली भव्य अंजन शलाका एवं प्रतिष्ठा महोत्सव पर भव्य शुभारंभ प्रात: शुभ मुहूर्त में कुंभ स्थापना के साथ हुआ।
आज प्रथम दिन के कार्यक्रम को सम्पन्न कराने लाभ सुश्रावक आष्टा निवासी दिलीप कुमार नवनीत कुमार पुनीत, बिरल संचेती परिवार द्वारा लिया गया। प्रात: पूय आचार्य देव श्रीमद् अजीत सेन सुरीश्वर महाराज सा., पूय आचार्य देव श्रीमद् विजय नयवर्धन सूरीश्वर म.सा., पन्यास प्रवर पूय श्री हर्ष तिलक विजय म.सा. की शुभनिश्रा में प्रतिष्ठा महोत्सव के प्रथम दिन मंत्रोच्चार कार्यक्रम विधि-विधान के साथ कुंभ स्थापना, अखण्ड दीपक स्थापना, ध्वजा रोहण, जवारा रोहण, क्षेत्रपाल स्थापना, माणेक स्ंतभारोपण तोरण बांधना आदि के कार्यक्रम सम्पन्न हुए। वहीं आज मणिभद्र वीर एवं अम्बिका देवी की देव कुलिका की शिला स्थापना हुई। इस स्थापना का लाभ आष्टा निवासी श्री इंदरमल, महेन्द्र कुमार, बसंत कुमार सुराणा परिवार ने किया। आज दोपहर में श्री पारसनाथ पंचकल्याणक पूजन मंदिर जी में हुई जिसमें बड़ी संख्या में श्रावक-श्राविकाओं ने भाग लेकर धर्म लाभ उठाया। रात्रि को मंदिर जी में प्रभु भक्ति का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
आज प्रथम दिन के कार्यक्रम को सम्पन्न कराने लाभ सुश्रावक आष्टा निवासी दिलीप कुमार नवनीत कुमार पुनीत, बिरल संचेती परिवार द्वारा लिया गया। प्रात: पूय आचार्य देव श्रीमद् अजीत सेन सुरीश्वर महाराज सा., पूय आचार्य देव श्रीमद् विजय नयवर्धन सूरीश्वर म.सा., पन्यास प्रवर पूय श्री हर्ष तिलक विजय म.सा. की शुभनिश्रा में प्रतिष्ठा महोत्सव के प्रथम दिन मंत्रोच्चार कार्यक्रम विधि-विधान के साथ कुंभ स्थापना, अखण्ड दीपक स्थापना, ध्वजा रोहण, जवारा रोहण, क्षेत्रपाल स्थापना, माणेक स्ंतभारोपण तोरण बांधना आदि के कार्यक्रम सम्पन्न हुए। वहीं आज मणिभद्र वीर एवं अम्बिका देवी की देव कुलिका की शिला स्थापना हुई। इस स्थापना का लाभ आष्टा निवासी श्री इंदरमल, महेन्द्र कुमार, बसंत कुमार सुराणा परिवार ने किया। आज दोपहर में श्री पारसनाथ पंचकल्याणक पूजन मंदिर जी में हुई जिसमें बड़ी संख्या में श्रावक-श्राविकाओं ने भाग लेकर धर्म लाभ उठाया। रात्रि को मंदिर जी में प्रभु भक्ति का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।