Sunday, January 6, 2008

स्टेट बैंक कर्मचारी के खिलाफ लाखों के घपले का प्रकरण दर्ज

आष्टा 4 जनवरी (फुरसत)। भारतीय स्टेट बैंक जावर ने पदस्थ एक सीनियर असिस्टेंट द्वारा ग्राहकों से रकम लेकर खातों में जमा न कर लाखों रुपये का गबन करने पर जावर पुलिस ने आपराधिक प्रकरण दर्ज कर कानूनी कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक जावर राजेश पुत्र रामदेव राव द्वारा जावर पुलिस को इस आशय की शिक ायत की गई कि उनकी शाखा के बकायादारों की उन पर बकाया राशि चुकता करने हेतु सूचना पत्र जारी हुए थे जिन पर दिनाँक 16 अगस्त 07 को उनकी शाखा में ग्राम जोलाई अजय सिंह आये और उनके द्वारा जानकारी दी गई कि उनहे जो ऋण की बकाया राशि जमा करने हेतु जो सूचना पर दिया गया है उनके द्वारा 40 हजार रुपये की राशि श्री शिवनानी जो कि सीनियर असिस्टेंट के पद पर हैं जिनकी इंट्री उनकी पास बुक में की गई है तब हमारे द्वारा अजय सिंह का ऋण खाता देखा गया उसके 40 हजार की राशि जमा होना नहीं पाई गई तत्पश्चात 20 अगस्त 07 को ग्राम ग्वाली के शंकरलाल द्वारा आकर बताया गया कि उनके 60 हजार शिवनारायण द्वारा 73 हजार, पूरन सिंह निवासी टोलका द्वारा 50 हजार कमल सिंह करमनखेड़ी के 58 हजार, आकर शिवनानी के पास जमा कराये गये थे जिन्हे सिवनानी किसी को काउंटर स्लिप, किसी को पासबुक में इंट्री व किसी को रसीद दी थी यह जानकारी होने पर शाखा द्वारा सभी खातेदारों की खातें देखे गये जिनमें राशि जमा होना नहीं पाई गई। 21 अगस्त को रामसिंह निवासी जावर द्वारा 75 हजार राम सिंह निवासी जोलाई द्वारा 70 हजार, लखन सिंह निवासी अमरपुर 10 हजार रुपये बैंक जाकर शिवनानी के मार्फत बैंक में जमा करने की जानकारी दी गई किंतु खाता देखने पर उक्त रकम इनके खातों में जमा होना नहीं पाया गया इसके पश्चात ललगातार विभिन्न दिनाँक मांगीलाल 61 हजार, उदय सिंह 49 हजार, मूलचंद जैन 20 हजार, रमेश 4 लाख 85 हजार, मोहनलाल 2 लाख, जयंत बिलोरे 55 हजार, छीताबई 502 हजार 3 सौ, पूरन सिंह 19 हजार, महाराज सिंह 51 हजार 2 सौ एवं अन्य ्रगामीणों द्वारा अपनी ऋण की राशि हसन दास शिवनानी के माध्यम से बैंक में जमा की गई जिनके द्वारा ग्राहकों से रकम लेकर किसी को पावती दी गई।
किसी को पास बुक में इंट्री की गई किनतु उनके खातों में प्रापत रकम जमा नहीं की गई और इस प्रकार हसनदास शिवनानी ने 31 लाख 72 हजार 383 रुपये का गबन किया है।