सीहोर 15 दिसम्बर (अबतक)। आज नगरीय निकाय चुनावों की मतगणना का पहला चरण प्रारंभ होने के साथ हीउत्साह का वातावरण है। सीहोर जिले की 3 नगरीय निकायों में से दो पर भाजपा ने डाकमत्र में बढ़त बना ली हैजबकि एक जगह कांग्रेस आगे है। धीरे-धीरे मतपेटियों के मत गिनाना शुरु हो चुके हैं। देखते हैं आगे क्या होता है।
जिले की आष्टा तहसील में आज सुबह डाकमत पत्र गिना चुके हैं जिसमें शासकिय कर्मचारियों द्वारा मत दिया गयाथा । इनमें आष्टा में भाजपा को 12 मत मिले हैं जबकि कांग्रेस को 8 मत ही मिले हैं। इस प्रकार यहां भाजपा आगेहैं। इसी प्रकार जावर में भाजपा को 13 मत मिले हैं जबकि कांग्रेस को मात्र 2 मत मिले हैं। इन दोनो ही स्थानों परभाजपा आगे हैं जबकि कोठरी ग्राम पंचायत में 5 मतों में से 1 भाजपा को मिला है व 3 कांग्रेस को मिला है। यहांकांग्रेस ने बाजी मार ली है। पहले चरण की मतगणना प्रारंभ हो चुकी है।
.
.
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।
जिले की आष्टा तहसील में आज सुबह डाकमत पत्र गिना चुके हैं जिसमें शासकिय कर्मचारियों द्वारा मत दिया गयाथा । इनमें आष्टा में भाजपा को 12 मत मिले हैं जबकि कांग्रेस को 8 मत ही मिले हैं। इस प्रकार यहां भाजपा आगेहैं। इसी प्रकार जावर में भाजपा को 13 मत मिले हैं जबकि कांग्रेस को मात्र 2 मत मिले हैं। इन दोनो ही स्थानों परभाजपा आगे हैं जबकि कोठरी ग्राम पंचायत में 5 मतों में से 1 भाजपा को मिला है व 3 कांग्रेस को मिला है। यहांकांग्रेस ने बाजी मार ली है। पहले चरण की मतगणना प्रारंभ हो चुकी है।
.
.
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।