Saturday, January 17, 2009

बिजली संकट के समाधान के लिये संजीदा कोशिश जारी - मुख्यमंत्री श्री चौहान

सीहोर : 16 जनवरी(नि.स.)। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में बिजली संकट समाधान के लिये राज्य सरकार द्वारा संजीदा कोशिशें की जा रही हैं। शीघ्र ही नये पॉवर प्लांट स्थापित होंगे और उन्हें शीघ्र पूरा किया जायेगा। श्री चौहान आज सीहोर जिले की रेहटी तहसील के रतनपुर ग्राम में जनसमुदाय को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर रेहटी के लोगों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।

मुख्यमंत्री ने 10 बच्चियों को लाडली लक्ष्मी योजना के तहत चेक तथा कुछ हितग्राहियों को जमीन के पट्टे वितरित किये।

मुख्‍यमंत्री ने सभी लोगों से अपील की कि वे उपलब्ध बिजली और पानी का श्रेष्ठतम उपयोग करें और इनका थोड़ा भी अपव्यय न होने दें। उन्होंने रेहटी क्षेत्र के लोगों की इस बात के लिये सराहना की कि उन्होंने भोपाल के लोगों को कोलार डेम से पीने का पानी उपलब्ध कराने के लिये अपनी सहमति दी और इसके लिये अपने खेतों में फसले तक नहीं बोई। उन्होंने कहा कि सबसे गरीब और कमजोर लोगों का चहुंमुखी विकास करना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी कढ़ी में आगामी 31 जनवरी को हाथठेला और रिक्शा चालकों की पंचायत बुलाई गई है जिसमें उनसे सीधी चर्चा कर उनके सुझावों के अनुसार उनकी भलाई की नीतियां बनाई जायेंगी।

कार्यक्रम में सांसद श्री रामपाल सिंह और राज्य वन विकास निगम के अध्यक्ष श्री गुरूप्रसाद शर्मा ने रेहटी की जनता की ओर से मुख्यमंत्री का स्वागत और अभिनंदन किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र सिंह राजपूत तथा बड़ी संख्या में लोग उपस्थित।
.
.

हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।