Saturday, January 17, 2009

प्रदेश को समर्थ और समृध्द बनाया जायेगा : मुख्यमंत्री

सीहोर : 16 जनवरी (नि.सं.)। मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश को सुखी, समृध्द और समर्थ बनाना उनका सपना है और इसे हर हाल में साकार किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने यह उद्गार आज सीहोर जिले की बुधनी तहसील के ग्राम रिछोड़ा और बांससगहन में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। इस मौके पर वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह राजपूत, मार्कफेड अध्यक्ष श्री रमाकान्त भार्गव, बकतरा मंडी अध्यक्ष श्री चौहान सिंह चौहान, सलकनपुर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री महेश उपाध्याय और मंडल अध्यक्ष श्री वीर सिंह चौहान सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन मौजूद थे।

इस अवसर मुख्यमंत्री ने कहा कि रिछोड़ा और बासगहन वासियों की सभी मांगे मंजूर की जाती हैं।

उन्होंने बांसगहन में सी.सी. रोड, आंगनवाड़ी भवन, अनुसूचित जाति-जनजाति बस्ती में विद्युतीकरण की मांगों को मंजूर किया। उन्होंने बताया कि विद्युत समस्या के निदान के लिए इस क्षेत्र में 132 के.व्ही. विद्युत सब स्टेशन पहले ही मंजूर कर दिया गया है। स्टॉप डेम की मांग के सिलसिले में उन्होंने कहा कि खर्राश् नदी पर जहां भी स्टॉपडेम बनाने की गुंजाइश नजर आएगी वहां स्टॉपडेम बनाए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने रिछोड़ा में रिछोड़ा-बहरावन सड़क और गांव में सी.सी. रोड बनाने की घोषणा की। इसके अलावा उन्होंने कहा कि यहां स्टॉपडेम बनाने के लिए सर्वे कराया जायेगा और जहाँ भी स्टॉपडेम बनाने की संभावना दिखेगी वहां स्टॉपडेम बना दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने रिछोड़ा में स्वागत के दौरान दी गई सोने की चैन और अंगूठी को विनम्रता पूर्वक वापस करते हुए कहा कि इस सोने से मंगलसूत्र बनाये जाकर गरीब बेटियों को शादी में दिये जांये। उन्होंने कहा कि शादियों के समय मैं और मंगलसूत्र लेकर आऊंगा।

 

छठवां वेतनमान

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के विकास में पैसों की कमी नहीं आने दी जायेगी। उन्होंने यहां छठवें वेतन आयोग का उल्लेख करते हुए कहा कि मैंने राज्य के कर्मचारियों को छठवें वेतन आयोग के मुताबिक वेतन देने का जो वादा किया है उस पर मैं कायम हूँ और राज्य कर्मचारियों को हरसूरत में छठे वेतन का लाभ दिया जायेगा।

प्रदेश की जनता से अपील

मुख्यमंत्री ने कहा कि जब जनता सरकार के साथ खड़ी होती है तो विकास के काम करना अधिक आसान हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी सुविधाओं के प्रति आम आदमी को सदाशयता का व्यवहार करना चाहिए। जिम्मेदारी का अहसास जनता और सरकार दोनों में होना जरूरी है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री निवास में अब एक भी लाइट फालतू नहीं जलती। मुख्यमंत्री ने बताया कि कमाण्ड एरिया अथॉरिटी का गठन किया गया है जिससे पानी का बैस्टेज रोका जा सके और पानी का समुचित उपयोग हो सके। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि बिजली पानी के किफायती उपयोग के इस जनजागरण में जनता जरूर उनके साथ खड़ी होगी। उन्होने बांसगहन और रिछोड़ा में लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत 6-6 बालिकाओं को बचत पत्र भेंट किए।.
.

हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।