Sunday, January 25, 2009

गणतंत्र दिवस की अंतिम तैयारियां पूर्ण

सीहोर : 24 जनवरी (नि.सं.)। जिला मुख्यालय पर 26 जनवरी,09 को आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह के लिए की जा रही तैयारियों और व्यवस्थाओं का आज कलेक्टर श्री डी.पी.आहूजा ने जायजा लिया। उन्होंने गणतंत्र दिवस समारोह के सुव्यवस्थित आयोजन के संबंध में अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।

जिला मुख्यालय स्थित चर्च ग्राउन्ड पर आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह की आज अंतिम रिहर्सल की गई। इस मौके पर कलेक्टर श्री डी.पी.आहूजा, पुलिस अधीक्षक डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, एडीएम श्रीमती भावना बालिम्बे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जगतसिंह राजपूत, एसडीएम श्री चन्द्रशेखर बालिम्बे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। गणतंत्र दिवस पर होने वाले परेड निरीक्षण, हवाई फायर, मार्चपास्ट, पी.टी.प्रदर्शन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की फायनल रिहर्सल की गई। रिहर्सल परेड में पुलिस बल, होम गार्डस्, सशस्त्र पुलिस बल, एनसीसी, फारेस्ट आदि विभागों की टुकड़ियों ने भाग लिया। इस मौके पर विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

अधिकारियों को निर्देश

कलेक्टर श्री डी.पी.आहूजा ने गणतंत्र दिवस समारोह के सुव्यवस्थित और गरिमापूर्ण आयोजन के लिए अधिकारियों को व्यवस्थाएं बेहतर बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने समारोह स्थल पर की जाने वाली सेक्टरवार बैठक व्यवस्था, पेयजल, विद्युत, साउन्ड सिस्टम आदि के संबंध में अधिकारियों से जानकारी हासिल की। पुलिस अधीक्षक डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने समारोह स्थल पर किए जा रहे सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
.
.

हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।