Sunday, November 9, 2008

मुख्यमंत्री शिवराज ने संपत्तियों को छुपाया

      सीहोर 8 नवम्बर (नि.सं.)। बुदनी विधानसभा क्षेत्र से भाजश के प्रत्याशी शिवशंकर पटैरिया पूर्व अध्यक्ष म.प्र. राज्य वन विकास निगम ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर संपत्ति छुपाने का आरोप लगाया। प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि मुख्यमंत्री ने नामांकन के साथ प्रस्तुत किये गए शपथ-पत्र में अपनी संपत्तियों को छुपाया है। पटेरिया ने कहा कि शपथ-पत्र में विभिन्न कंपनियों के बाण्ड, डिबेंचर और शेयरों का कोई उल्लेख नहीं किया गया है, जबकि रिलायंस कंपनी सहित कई कंपनियों के करोड़ों रुपये के शेयर उनके एवं उनकी पत्नि के नाम पर हैं। शपथ-पत्र में बताए गए पांच मकानों के अलावा गोंदिया, दिल्ली और इंदौर के प्लाटों का कोई उल्लेख शपथ-पत्र में नहीं है तथा दिल्ली एवं मुम्बई के हवाई अड्डो पर चलने वाले आई.एस.डी.पी.सी.ओ. का भी उल्लेख नहीं है। दिल्ली में चने वाली ट्रेवलिंग एजेंसी में लगे वाहनों में इनके स्वयं के वाहन कितने हैं इसका भी उल्लेख नहीं है। श्री पटैरिया ने कहा कि सरकार देनदारियां भी मुख्यमंत्री पर बकाया हैं जिनमें हेलीकाफ्टर के पात्रता से अधिक यात्राएं करने अधिसूचना जारी होने के पूर्व तक लाखों रुपये बकाया हैं।



चुनाव के ताजा समाचार जानने के लिये हमारे स्‍तंभ 'चुनाव विशेष' और फुरसत के विशेष राजनीतिक समाचार के लिये 'राजनीतिक' स्‍तंभ पर क्लिक करें। यहां आपको एक साथ सारी राजनीतिक खबरें पढ़ने को मिलेंगी ।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।