आष्टा 18 अक्टूबर (नि.प्र.)वक्त आने दे बतायेगें तुझे ऐ आसमां, हम अभी से क्या बताऐं क्या हमारे दिल में है। रामप्रसाद बिस्मिल की उपरोक्त पंक्तियों को चरितार्थ करके दिखाया है, शासकीय स्नातक महाविद्यालय, आष्टा के बी.ए. प्रथम वर्ष के मेघावी ऊर्जावान, मृदुभाषी छात्र यशपाल ठाकुर ने। संभाग स्तर पर आयोजित बांस कूद प्रतियोगिता में स्वर्ग पदक हासिल कर राज्य स्तर के लिए इनका चयन हुआ। इसके साथ ही इन्होंने भाला फेंक में रजत पदक तथा लम्बी कूद में कांस्य पदक सम्भाग स्तरीय प्रतियोगिता में जीता।
एक कृषक परिवार में जन्म इस छात्र ने अपनी सफलता का श्रेय पिता रूपसिंह ठाकु र माता श्रीमति तेजूबाई ठाकुर तथा महाविद्यालय के प्रोफेसर हिमांशु राय श्रीवास्तव को दिया । उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व भी इस सत्र में यशपाल ठाकुर का चयन राष्ट्रीय स्तर की कबड्डी प्रतियोगिता हेतु हो चुका है।
महाविद्यालय के प्राचार्य डा. कपूरमल जैन ने यशपाल ठाकुर को बधाई देते हुए कहा कि वे आगे आने वाली प्रतियोगिताओं में भी विजय होकर महाविद्यालय व अपने परिवार का नाम रोशन करें।
महाविद्यालय परिवार की ओर से प्रो. एल.डी. मोदी, प्रो. एस.सी. राठौर, प्रो. एच.आर. श्रीवास्तव, प्रो. एस.आई. अजीत, प्रो. रंजीता तेकाम, प्रो. देवेश कुमार माथुर, कु. शैलू वोहरा, जितेन्द्र मेवाड़ा, कु. शिल्पा झंवर, बलराम कुशवाह, सुमित सोनी, कु. जयति धारवां, कु. खदीजा सिद्दीकी आदि ने यशपाल ठाकुर को बधाई दी तथा आगामी प्रतियोगिता हेतू शुभकामनायें भी दी।.