सीहोर 18 अक्टूबर (नि.सं.)। सीवन नदी के लगातार बहते पानी की तरफ मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने ध्यान देते हुए यहाँ दो दिन पूर्व आदेश जारी किये थे कि सभी मोहरे व पुल बांधे जाये। इसी तारतम्य में इलाही माता पुल पर कल चद्दर लगाई गईं लेकि न यहाँ कुछ चद्दरे चोरी चली जाने के बाद अभी पूरी नहीं लग पाई है जिससे नदी में पानी रुक नहीं पा रहा है। इस वर्ष वैसे ही पानी की कमी है उस पर चद्दर चोरों के कारण यह नई समस्या और सामने आ गई है।
उधर कर्बला पुल के पास से हालांकि बहुत पानी बह चुका है लेकिन कल यहाँ नगर पालिका ने जेसीबी मशीन के सहारे कार्य शुरु किया था। यहाँ पुल के एक मोहरे का पटिया उचका गया था और इससे लगातार पानी बह रहा था। कल जेसीबी मशीन ने यहाँ मिट्टी भरकर मोहरे को बंद कर दिया जिससे पानी रुक गया। यहाँ पुल के ऊपर भी मोहरे बांधे जाते थे लेकिन उस तरफ नगर पालिका ध्यान नहीं दे पा रही है। नगर पालिका अध्यक्ष ने भी इस मामले में अब तक रुचि नहीं दिखाई।