Saturday, May 3, 2008

ढाबा पर हंगामा, चार जख्मी दोनो पक्षों पर मामला दर्ज

आष्टा 2 मई (नि.सं.)। रात डेढ़ बजे बंद हो गये ढाबा पर कोठरी ग्राम के तीन युवकों ने पहुँचकर कर्मी को खाना बनाने को कहाँ, उसने खाना बनाने से इंकार किया तो विवाद बढ़ गया और दोनो पक्षों में जमकर मारपीट हुई जिसमें दो-दो व्यक्ति दोनो तरफ के जख्मी हुए। पुलिस ने क्रास केश बनाया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार कोठरी निवासी मनोज पटेल अपने दो साथियों दिनेश एवं महेश के साथ गाडराखेड़ी ग्राम में माधव के ढाबा पर 1-2 मई की दरमियानी रात डेढ़ बजे खाना खाने गय तो ढाबा बंद हो चुका था। वहाँ राजेश सिंह राजपूत व जगदीश सो रहे थे उन्हे उठाकर खाना बनाने को कहा उन्होने मना किया तो ये विवाद करने लगे और देखते ही देखते गाली गलौच के साथ मारपीट हो गई। मनोज और राजेश को अधिक चोंट आई जबकि दिनेश, जगदीश मामूली जख्मी हुए। पुलिस ने मनोज पटेल एवं राजेश सिंह राजपूत की शिकायत पर दोनो और से मामला दर्ज कर लिया है।