Thursday, May 1, 2008
रुपये वापस लेने के लिये ठेकेदार ने की हरकत.....
आष्टा 30 अप्रैल (नि.सं.)। भाजपा नेता से ठेकेदार बना हाफिज बब्बन भाई ने आज आष्टा नगर पालिका में पदस्थ स्टोर कीपर जगन्नाथ सिंह मालवीय के साथ पिछले दिनों किसी निर्माण कार्य की निविदा भरने के लिये दिये गये टेण्डर फार्म की राशि 900 रुपये दबाव देकर वापस लेने की बात पर अड़ने तथा नगर पालिका कर्मचारी द्वारा नियमानुसार उक्त राशि जिसकी टेण्डर फार्म लेने के दिन रसीद कट चुकी थी को देने में जब असमर्थता व्यक्त की तब ठेकेदार बब्वन भाई अपना आपा खो बैठे और नगर पालिका कर्मचारी के अनुसार काफी अभद्र व्यवहार करते उन्हे जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया। बाद में अपने साथ हुए व्यवहार की शिकायत जगन्नाथ सिंह मालवीय ने अपने अधिकारियों सीएमओ दीपक राय को की, दीपक राय ने उक्त शिकायत को संलग् करते हुए एक रिपोर्ट लिखित मे थाना प्रभारी आष्टा को भेजी। प्राप्त जानकारी के अनुसार 2 दिन पूर्व ठेकेदार बब्वन भाई ने निर्माण कार्यों के ठेके लेने के लिये तीन फार्म नगर पालिका से लिये थे। इस फार्म का निर्धारित शुल्क 9 सौ रुपये दिये थे जिसकी रसीद जगन्नाथ मालवीय ने काटी लेकिन अचानक आज दोपहर 2 से 3 के बीच ठेकेदार बब्बन भाई स्टोप कीपर के पास पहुँचे तथा उस पर उक्त फार्म के 9 सौ रुपये वापस देने का दबाव डाला। तब स्टोर कीपर ने बताया कि उक्त शुल्क की रसीद काट चुके हैं, राशि वापस नहीं हो सकती। थाने से भी उक्त जानकारी दी गई है। थाने के अनुसार इसकी जांच के बाद ही आगे कार्यवाही होगी।