सीहोर 28 फ रवरी (फुरसत)। सीहोर जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं का उपार्जन एक मार्च से प्रारंभ किया जा रहा है। गेहूं उपार्जन के लिए जिले में 21 खरीदी केन्द्र निर्धारित किए गए है । इसके अतिरिक्त जिले में नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा आष्टा, सीहोर, इछावर, और नसरूल्लागंज वितरण केन्द्रों पर कृषकों के माध्यम से सभी सीधे गेहूं की खरीदी की जायेगी । जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि सीहोर जिले में रबी विपणन साल 2008-09 में गेहूं उपार्जन के लिए 60 हजार मेट्रिक टन का लक्ष्य निर्धारित किया है । शासन द्वारा इस साल गेहूं का समर्थन मूल्य एक हजार रुपये प्रति क्विंटल. निर्धारित किया गया है इसके अलावा किसानों को 100 रुपये प्रति क्ंवि. बोनस दिया जायेगा । जिले में किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहूं का उपार्जन करने के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए गए है किसानों से आग्रह किया है कि वे अपनी उपज को उर्पाजन केन्द्रों पर लाकर उचित मूल्य प्राप्त करें। sehore fursat