सीहोर : 26 नवम्बर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी.पी.आहूजा ने कहा है कि इस बार के चुनाव में हर मतदान केन्द्र संचार प्रणाली से जुड़ा होगा और यह संचार प्रणाली मतदान के दौरान पूरी तरह सजग होकर कार्य करेगी।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी.पी.आहूजा ने निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के हवाले से बताया है कि जिन मतदान केन्द्राें में संचार की कोई अन्य व्यवस्था नहीं होगी वहां एक शासकीय सेवक को मतदान केन्द्र कक्ष और परिसर में मोबाइल फोन ले जाने तथा उसका उपयोग करने के लिए प्राधिकृत किया जायगा।
यह शासकीय सेवक बी.एल. ओ. या पीठासीन अधिकारी हो सकता है। शासकीय सेवक को यह प्राधिकार रिटर्निंग आफीसर द्वारा केन्द्रीय प्रेक्षक की जानकारी में लाकर मतदान केन्द्रवार लिखित अनुमति के आधार पर दिया जायगा। यह प्राधिकार रिटर्निंग ऑफीसर द्वारा लिखित में जारी किया जायगा जो सामग्री वापस जमा करने तक संभाल कर रखना पडेगा। प्राधिकार पत्र में मोबाइल का नम्बर और उसके मालिक का विवरण लिखा जायगा।