Tuesday, October 28, 2008

हाथ ठेला चालक ने एक को घायल किया

      सीहोर 27 अक्टूबर (नि.सं.) जिले के थाना इछावर एवं कोतवाली थाना क्षेत्र में हुये अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोग घायल हो गये। पुलिस ने दोनों ही मामले कायम कर लिये हैं।

      प्राप्त जानकारी के अनुसार इछावर थाना अन्तर्गत गंजीबढ़ निवासी धनसिंह आ. गुलाबसिंह सपेरा गत दिवस सवा सात बजे गंजीबढ़ इछावर तरफ जा रहा था तभी पीछे से आ रहे हाथ ठेला चालक ने धनसिंह को टक्कर मारकर घायल कर दिया।

      इधर कोतवाली थाना क्षेत्रान्तर्गत हुये सड़क हादसे में ग्राम रायपुरा नयाखेड़ा निवासी गोविन्द आ. शिवप्रसाद धोबी मोटर सायकल से जा रहा था गत दिनों सुबह 10 बजे जैसे ही वह भोपाल सीहोर रोड ग्राम पचामा के पास पहुंचा सामने से आ रहे मोटर सायकल के चालक ने वाहन को तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुय गोविन्द की मोटर सायकल में टक्कर मार दी परिणाम स्वरूप गोविन्द घायल हो गया।

 गुप्ती व चाकू जप्त

      सीहोर 27 अक्टूबर (नि.सं.)। सार्वजनिक स्थान पर अवैध रूप से शस्त्र लेकर घूमते पाये जाने पर कोतवाली पुलिस ने ग्राम बड़नगर निवासी भंवरलाल आ. बंशीलाल 25 साल एवं जावर पुलिस ने ग्राम अलीपुर निवासी भेरूलाल आ. रामनारायण दर्जी को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से एक गुप्ती तथा एक चालू जप्त किया हैं।

 

 सर्प के काटने से बालक की मौत

      इछावर 28 अक्टूबर (नि.सं.) इछावर थाना अन्तर्गत आने वाले ग्राम बोरदीकलां निवासी एक 10 वर्षीय बालक की सर्प के काटने से मौत हो गई। पुलिस ने सूचना पर मर्ग कायम कर लिया हैं। इछावर थाना अन्तर्गत आने वाले ग्राम बोरदीकलां निवासी ओमप्रकाश धाकड़ का 10 वर्षीय पुत्र अमन धाकड़ को गत दिवस शाम आठ बजे सर्प ने काट लिया, जिसे उपचार हेतु लाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई।

 

 हरपाल का जिला बदर राजनैतिक द्वेष

      सीहोर 27 अक्टूबर (नि.सं.)। युवक कांग्रेस के प्रदेश सचिव हरपाल सिंह ठाकुर पर जिलाबदर की कार्यवाही अनुचित है। हम समस्त कांग्रेसजन एवं आम जनता इस गलत निर्णय का विरोध करते हैं। यह बात इंका नेता हरीश राठौर, गोपाल इंजीनियर, राजाराम बडे भाई, घनश्याम जांगड़ा ने संयुक्त रूप से कही। उन्होंने कहा कि हरपाल ठाकुर कांग्रेस के सच्चे सिपाही हैं। उन्होंने हमेशा आम जनता के हित में अपनी लड़ाई लड़ी है। हरपाल ठाकुर ने जन समस्याओं के लिये कई आंदोलन किये हैं, साथ ही समाज के हित में सामाजिक आंदोलन भी किये हैं, जिसमें आम जनता को हरपाल ठाकुर का पूर्ण सहयोग भी मिलता रहा है। उन पर जितने भी प्रकरण हैं वे राजनैतिक है। चुनाव प्रजातंत्र का सबसे महत्वपूर्ण अंग है। इस समय प्रशासन द्वारा हरपाल ठाकुर पर जिलाबदर की कार्यवहाी करना राजनैतिक द्वेषता से प्रेरित लगता है। जिलाबदर की कार्यवाही का कांग्रेस द्वारा पुरजोर विरोध किया जायेगा। विरोध करने वालों में रवि शर्मा, चंदू चौहान, राजेन्द्र भारती, पिंटू मेहता, शिव सरपंच, दीपक राठौर, मेहराबानसिंह, रामसिंह, लखन प्रसाद, रमेश वर्मा, अखिलेश राघव, दिलीप सिंह, प्रदीप नागिया आदि हैं।

 अवैध शराब सहित 4 गिरफ्तार

      सीहोर 27 अक्टूबर (नि.प्र.)। पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में शराब सहित 4 लोगों को आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर कार्यवाही की है।

    जावर थाना पुलिस ने छायनखुर्द निवासी रंजित आ. भागीरथ अजा, कोतवाली पुलिस ने बमूलिया निवासी धनसिंह आ. राजाराम अजा, रेहटी पुलिस ने बावरी निवासी बदामीलाल आ. बाबूलाल मालवीय तथा इछावर पुलिस ने स्थानीय इछावर निवासी ओमप्रकाश आ. रंजीत सिंह अजा. को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 43 पाव 3 लीटर मदिा जप्त कर आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की हैं। 


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।