सीहोर 7 सितम्बर (नि.प्र.)। काम के प्रति जुझारु व्यक्तित्व के धनि मुख्य नगर पालिका अधिकारी डी.एस. परिहार की कार्यप्रणाली अब नगर पालिका के हितों का ध्यान रखते हुए सही दिशा में बढ़ती नजर आ रही है। पिछले दिनों कुछ ठेकेदारों को जबरन लाभ पहुँचाने के लिये जानबूझकर काली टंकियाँ नगर के प्रमुख वार्डों, चौराहों, बस्तियों व क्षेत्रों में रखी गई थी। सिंटेक्स यह महंगी टंकियाँ अधिकांश जगह से रातों रात गायब हो गईं और कहां गई पता ही नहीं चला।
अब जबकि डी.एस.परिहार वापस सीहोर आ गये हैं तो उन्होने आज इन सिंटेक्स की टंकियों के संबंध में सूचना जारी कर दी है। उन्होने कहा है कि जो टंकियाँ गर्मी में पेयजल व्यवस्था के लिये रखी गई थीं वे लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की थी जिन्हे वापस लौटाया जाना थी। अभी तक 39 टंकियाँ लौटाई जा चुकी है किन्तु कुछ स्थानों की टंकियाँ नहीं मिल रही है। यदि किसी सम्मानीय पार्षद महोदय अथवा नागरिकों ने सुरक्षा की दृष्टि से इन्हे कहीं और रखवा दी है तो कृपया कलेक्ट्रेट टंकी प्रभारी अथवा नगर पालिका कार्यालय को सूचित करें जिससे टंकी लोक स्वा.यांत्रिकी विभाग को लौटाई जा सके। इनके नहीं मिलने पर थाने में एफआईआर दर्ज कराई जायेगी। सहयोग प्रदान कर टंकी लौटाने का कष्ट करें। मुरलीग्राम वार्ड क्रं.7, कृषि उपज मण्डी गेट के पास वार्ड 20, पटेल मार्केट के पास वार्ड 24, एमपीईबी वर्कशाप ग्राउण्ड मण्डी वार्ड 23 की टंकी नहीं मिली है। देखते हैं श्री परिहार के उक्त प्रयास कहाँ तक सफल होते हैं और क्या जनता भी इस कार्य में सहयोग करती है ।