Monday, September 8, 2008

ट्रांसफारमर नष्ट किया 63 हजार का नुकसान

आष्टा 7 सितम्बर (नि.प्र.)। एक बार फिर क्षेत्र में म.प्र. विद्युत मण्डल के लगे ट्रांसफार्मर, तार एवं डी.पी. में से आइल व अन्य कीमती उपकरण चुराने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है दो दिन पूर्व जावर क्षेत्र के ग्राम कुरावर के सब स्टेशन से 2 लाख का आइल एवं उपकरण चोर ले गये थे।
अब चोरों ने अरोलिया बाउपुरा की कांकड पर लगी डी.पी. एवं अहमदपुर-बाउपुरी की डी.पी. को निशाना बनाकर उसमें से आइल कीमती सामान, तार चुराकर डी.पी. को नष्ट कर गये है हकीमाबाद के लाइन मेन भगवत सिंह ने आष्टा थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें लगभग 63 हजार रुपये का नुकसान अज्ञात चोरों ने किया लिखाया है पुलिसने प्रकरण दर्ज कर लिया है लगातार हो रही उक्त घटनाओं के बाद डी.ई. श्यामलाल नरेडा ने अधिनस्थों के साथ बैठकर सुरक्षा के उपयों पर चर्चा की है। स्मरण रहे इसके पूर्व भी आष्टा क्षेत्र से कई डी.पी. के समान आइल अज्ञात चोर ले जा चुके है लेकिन आज तक पुलिस और ना ही मण्डल इन चोरों तक पहुंच सकी है खबर है कि इस कार्य में कोई बडी ग़ेंग सक्रिय है तथा इस गेग में ऐसे लोग है जो डी.पी. का पूरा कार्य जानता है हो सकता है कही ना कही इस कार्य में मंडल के भी किसी कर्मचारी का सहयोग हो।