Monday, July 7, 2008

कांग्रेस नेताओं को आष्टा लाने की खबर ने विश्राम गृह को पुलिस छावनी में बदला

आष्टा 6 जुलाई (नि.प्र.)। कर्फ्यू ग्रस्त इन्दौर में आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का इन्दौर पहुँचकर वहाँ पीड़ित एवं प्रभावित लोगों से मिलने का कार्यक्रम था जिसे इन्दौर प्रशासन द्वारा नहीं करने दिया गया तथा कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में कांग्रेस नेताओं को नहीं जाने दिया गया। इन कांग्रेस नेताओं को इन्दौर एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया था। शाम को इन गिरफ्तार नेताओं को आष्टा विश्राम गृह को अस्थायी जेल बनाकर इन्दौर से आष्टा भेजे जाने की खबर के बाद पूरा पुलिस महकमा सतर्क होकर आष्टा विश्राम गृह में छावनी में बदल दिया गया। जैसे ही यह खबर स्थानीय कांग्रेस के नेताओं को लगी। रात होते-होते बड़ी संख्या में कांग्रेस के लोग स्थानीय विश्राम गृह के बाहर जमा होना शुरु हो गये। लेकिन रात लगभग 9 बजे के बाद स्थानीय कांग्रेस के नेताओं ने अपने-अपने सूत्रों से सम्पर्क कर जब यह जानना चाहा कि इन गिरफ्तार नेताओं को इन्दौर से अन्यंत्र स्थानान्तरित करने के लिये रवाना किया तो वो कहाँ है ? तब पता चला कि उन्हे देवास विश्राम गृह में रखा गया है। वहीं यह भी खबर आती रही देवास के स्थान पर आष्टा भी भेजा सकता है इस खबर के बाद भी सैकड़ो कार्यकर्ता यहाँ जमा रहे। एसडीओपी मनु व्यास, टीआई श्री खान व भारी पुलिस बल विश्राम गृह पर नजर आया। कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश परमार व अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी देर रात तक यहाँ विश्राम गृह पर डेरा डाले रखा।