Monday, June 16, 2008

नगर पालिका के भ्रष्टाचार की जांच के आदेश दिये

सीहोर 15 जून (नि.सं.)। नगर पालिका के एक नहीं अनेक ऐसे मामले में हैं जो संदिग्ध हैं और रुपयों के गलत तरीके से इस्तेमाल के किये जाने के संबंध में हैं। इसको लेकर कुछ पार्षद लम्बे समय से भोपाल संबंधित विभागों को सूचित भी करते रहे हैं हाल ही में सीहोर जिला प्रभारी मंत्री रुस्तम सिंह ने इस संबंध में एक तुरंत जांच के आदेश दिये हैं।
जानकारी के अनुसार पिछले दिनों से नाराज 13 पार्षदों के समुह और पार्षद रंजीत वर्मा ने नगर पालिका द्वारा कराये गये कई निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और कांक्रीट सड़क में किये गये भ्रष्टाचार की सूची देते हुए प्रभारी मंत्री से मांग की थी कि इसकी सख्ती से जांच कराई जाये। इसी तारतम्य में 11 जून को पंचायत एवं ग्रामीा विकास मंत्री रुस्तम सिंह ने नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के आयुक्त को आदेश दिये हैं कि संबंधित समस्त शिकायतों की जांच अविलम्ब की जाये और परीक्षण कराकर जांच की कार्यवाही से अवगत कराया जाये।
इस आदेश के बाद अब एक जांच दल सीहोर आ भी चुका है जो नगर पालिका के सारे खाते जांच पड़ताल रहा है।